PTB News

Latest news
के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित...  एच.एम.वी. के बी.वॉक (वेब टेक्नालिजी एवं मल्टीमीडिया सेमेस्टर-5) की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजी...  सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट में फन ही फन एक्टिविटीस का आयोजन, आइवी वर्ल्ड प्ले स्कूल में स्नातक दिवस समारोह 'कॉन-ग्रेजुएशन' 2024 का आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਨੇ ਰਿਮੋਟ ਸੈਂਸਿੰਗ ਅਤੇ ਜੀ.ਆਈ.ਐਸ. ਦੇ ਬੁਨਿਆਦੀ ਸਿਧਾਂਤ ਵਿਸ਼ੇ ’ਤੇ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फूलों और ढोल की थाप के साथ बेटी को गोद में लेकर पहुंचे घर, जालंधर, पूर्व विधायक की इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर के साथ फोटो हुई Viral तो पुलिस कमिश्नर और शीतल अंगुरा... Scholarship Scam Case : सीबीआई ने 20 प्रमुख शिक्षा संस्थानों और 105 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में घरों को लगी भीषण आग, हुआ करोड़ों का नुकसान, पंजाब, कलयुगी बेटे ने मां को मारी गोली, फैली सनसनी,
Translate

जालंधर के लोगों से कोरोना के उम्दा प्रबंधों को लेकर वाहवाही करवा चुके जिलाधीश ने, किये कराये पर खुद ही फेरा पानी,

dont get panicky as covid positive case surfacing due to aggressive testing jalandhar dc varinder kumar sharma and police commissioner gurpreet singh bhullar Trolls from comments of people on social media

.
.

dont get panicky as covid positive case surfacing due to aggressive testing jalandhar dc varinder kumar sharma and police commissioner gurpreet singh bhullar Trolls from comments of people on social media

सोशल मीडिया पर लोगों के कमैंट्स से इस तरह से हुए ट्रोल,

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : शुरुआत बीते दिनों से, दिन-रात कर रहे जिलाधीश की शहर में हो रही तारीफ से करते हैं, आखिर तारीफ भी बनती है, क्योंकि जिस तरह से जिलाधीश वरिन्दर कुमार शर्मा जिले के लोगों के लिए रात-दिन कर रहे हैं उससे साफ जाहिर है की शहर के लोग उनसे काफी खुश हैं और लगातार उनके कार्यों की प्रशंसा अलग-अलग तरिके से सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं /

.

लेकिन काफी दिनों से हो रही उनकी प्रशंसा जिलाधीश वरिन्दर कुमार शर्मा को लगता है रास नहीं आई, जिसकी वजह से आज वह अपनी ही बात को कहने के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होते हुए नजर आये / दरअसल आज जिलाधीश ने बातों ही बातों में यह कह दिया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में ज्यादा टैस्ट करने के कारण केस सामने आ रहे हैं, इसलिए लोगों को इससे घबराने की जरूरत नही है, बाल्कि कर्फ़्यू नियमों की पालना करके सामाजिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए / बस फिर क्या था शहर की जनता है कभी इसके साथ तो कभी उसके साथ?

.

खेर डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालने के दौरान बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की पहचान के लिए 1400 टैस्ट किये गए हैं / उन्होंने बताया कि इन में से 62 केस पॉजिटिव पाये गए हैं और इन में से 6 को इलाज उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि दो व्यक्तियों की मौत हो गई है / उन्होंने कहा कि 54 व्यक्ति पूरी तरह तंदुरुस्त थे जिन में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गए थे परन्तु वह भी पॉजिटिव पाये गए थे /

.

डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जब टैस्ट लिए गए थे तो वह कोविड -19 पॉजिटिव पाये गए थे / उन्होंने कहा कि यदि इन लोगों का समय पर पहचान ना होती तो यह सभी शहर के लिए बडा खतरा बन सकते थे / उन्होंने कहा कि अब कोविड -19 से प्रभावित इन मरीजों के आईसोलेट होने से शहर में खतरा कुछ कम हुआ है /

.

डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिला सिविल और पुलिस प्रशासन की तरफ से जिले में कोविड -19 से प्रभावित लोगों की चेन का पता लगाया जा चुका है / उन्होंने कहा कि सिविल और पुलिस प्रशासन की तरफ से कोविड -19 से प्रभावित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए संजीदा प्रयास किये जा रहे हैं / उन्होंने कहा कि शहर निवासियों को डरने की जरूरत नहीं है परन्तु उनको कर्फ़्यू नियमों की पालना करते हुए अपने घरों में रह कर सामाजिक जि6म्मेदारी को निभाना चाहिए / उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों की तरफ से अपने परिवारों और समाज के हितों की रक्षा के लिए ऐसा किया जा रहा है और बाकी बढे केस घरों में रह कर कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए चेतावनी हैं /

.

डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर द्वारा गुरू नानक मिशन चौक, स्काईलार्क चौक, नाम देव चौक, प्रैस क्लब चौक, श्रीराम (नेहरू गार्डन) चौक, भगवान वाल्मीकि (ज्योति) चौक, शास्त्री चौक, बी.एम.सी.चौक, बी.एस.एफ. चौक, पी.ए.पी.चौक, रामा मंडी, नंगल शामा, लद्धेवाली, प्रताप पेलैस, लंबा पिंड चौक, संतोखपुरा, किशनपुरा चौक, दोमोरिया पुल, रेलवे स्टेशन, मंडी रोड, मदन फ्लोर मिल चौक, नेहरू गार्डन और बी.एम.सी.चौक में फ्लैग मार्च निकाला गया /

.

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /

dont get panicky as covid positive case surfacing due to aggressive testing jalandhar dc varinder kumar sharma and police commissioner gurpreet singh bhullar Trolls from comments of people on social media

Latest News