PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

ईशान खट्टर और अनन्‍या पांडे की फुलटू मसाला फिल्‍म है ‘खाली पीली’

Film review khaali peeli review ananya panday ishaan khatter film is full on masala entertainer PTB Big Breaking News

Film review khaali peeli review ananya panday ishaan khatter film is full on masala entertainer

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big मनोरंजन / मुंबई : ईशान खट्टर और अनन्‍या पांडे स्‍टारर फिल्‍म ‘खाली पीली’ (Khali Peeli) कुछ देर पहले ही र‍िलीज हो गई / आज 2 अक्‍टूबर है और छुट्टी का द‍िन है / ऐसे में आप भी अगर ये प्‍लान कर रहे हैं क‍ि फ‍िल्‍म देखकर इस द‍िन को इंजॉय क‍िया जाए तो आपको इसे देखने से पहले ये र‍िव्‍यू जरूर पढ़ लेना चाहिए / ईशान अनन्‍या की फ्रेश जोड़ी, मजेदार मुंबई भाषा और पैसों के बैग के सस्‍पेंस के साथ बनी ये फिल्‍म पूरी तरह एक बॉलीवुड मसाला फिल्‍म है /

.

‘खाली पीली’ (Khali Peeli Movie Review) की कहानी शुरू होती है मुंबई में टैक्‍सी स्‍ट्राइक की रात को टैक्‍सी न‍िकालने वाले एक ड्राइवर यानी ईशान खट्टर से, जो इस टैक्‍सी-हड़ताल का फायदा उठाकर पैसेंजरों से एक्‍स्‍ट्रा पैसे ले रहा है / इसी लालच में वो पूजा यानी अनन्‍या पांडे को अपनी गाड़ी में बैठा लेता है और यहीं से शुरू होती है भागम-भाग की कहानी / ब्‍लैकी यानी टैक्‍सी ड्राइवर ईशान खट्टर खुद भी टैक्‍सी यूनियन के एक ड्राइवर का हाफ मर्डर कर के भागा है / कहानी में पूजा और ब्‍लैकी का कनेक्‍शन भी है, जिसे जानने के लिए ये आपको फिल्‍म देखनी होगी /

.

‘खाली पीली’ एक फुल-ऑन मसाला फिल्‍म है जो धांसू एक्‍शन से लेकर लटके-झटके वाले गाने तक, बॉलीवुड मसाला फिल्‍म का हर फ्लेवर ल‍िए हुए है / फिल्‍म के कई सीन आपके चेहरे पर स्‍माइल ब‍िखेर देंगे / कहानी एक रात की है और क्‍लाइमैक्‍स में रात से द‍िन भी होता है, तो ज्‍यादा ख‍िंचने जैसा कुछ है नहीं, फिल्‍म का सबसे प्‍लस पॉइंट है,

ईशान और अनन्‍या की फ्रेश केमिस्‍ट्री, ये जोड़ी पर्दे पर नई है और काफी अच्‍छी भी लग रही है / डायलॉग में पूरा मुंबईया पुट है और अगर आपको मुंबई की ये टपोरी भाषा पसंद है तो आपको इस फिल्‍म को देखने में काफी मजा आएगा, हालांकि बहुत ज्‍यादा लॉज‍िक लगाने बैठेंगे तो मसाला फिल्‍म का लुत्‍फ नहीं उठा पाएंगे /

.

हिंदी सिनेमा बड़ी स्‍क्रीन के लिए बना है और न‍िर्देशक मकबूल खान की भी ये फिल्‍म बड़े पर्दे पर देखने के ल‍िए बनी है, हालांकि कोरोना के इस दौर में इस फिल्‍म को ओटीटी पर र‍िलीज क‍िया गया है, लेकिन ऐसी मसाला फिल्‍में अपने गानों, डायलॉग्‍स और एक्‍शन सीन पर स‍िंगल स्‍क्रीन्‍स में दर्शकों को उछलने पर मजबूर करने के ल‍िए बनाई जाती हैं / ईशान ने अपने अंदाज में कोशिश तो वहीं की थी और अनन्‍या भी अपनी कुछ फिल्‍मों के बाद इस फिल्‍म में काफी कॉफिडेंट नजर आ रही हैं /

.

फिल्‍म की खाम‍ियों की बात करें तो स्‍टोरी में कुछ भी ऐसा नया या अनोखा नहीं है जो आपने इससे पहले क‍िसी फिल्‍म में न देखा हो साथ ही सेकंड हाफ में चीजें पर्दे पर होने से पहले आपके द‍िमाग में होने लगती हैं, जैसे ट्रैफिक जाम में फंसे ब्‍लैकी और पूजा मेला देखने उतर जाते हैं और पुल‍िस से बचने की कोशिश करते हैं, पर अगले ही पल स्‍टेज पर नाचने लगते हैं /

.

फिल्‍म का फर्स्‍ट हाफ मजेदार है. अगर आप बॉलीवुड मसाला फिल्‍मों के फैन हैं, ‘ढ‍िशुम-ढ‍िशुम’ देखने में मजा आता है तो ये फिल्‍म आपके ल‍िए ही बनी है / हम इस फिल्‍म को 3.5 स्‍टार दे रहे हैं /

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

Film review khaali peeli review ananya panday ishaan khatter film is full on masala entertainer

Latest News