PTB City न्यूज़ जालंधर : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश के उप-प्रधान अवतार हैनरी ने कार्यकर्ताओं के संग केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया / आज सुबह से ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं, अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हैनरी के निवास स्थान और कार्यलाय पर जाकर उन्हें बधाई दी और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर समान्नित किया /
पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने सभी कार्यकर्ताओ का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हर साल की तरह कार्यकर्त्ता उनका जन्मदिवस मानाने उनके कार्यलय पहुंचते है / उन्होंने कहा कि जब वह कार्यकर्ताओ को खुश देखते है तो उनकी ख़ुशी दुगनी हो जाती है /
अवतार हैनरी ने कहा कि आज जनता की बदौलत ही मुझे इतना प्यार मिला है जिसका में कर्ज नहीं चूका सकता / विधायक जूनियर अवतार हैनरी ने कहा कि उत्तरी हल्के की जनता ही हमारा परिवार है / इस दौरान ब्लाक प्रधान सहित पार्षदों, पूर्व पार्षदों और सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे /