PTB Big Political न्यूज़ फिल्लौर : लोकसभा चुनावों से पहले जिला जालंधर के प्रत्याशी लगातार इन दिनों अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, ऐसे में हर कोई प्रचंड जीत के बड़े-बड़े दावे कर रहा है, जिसका तो जवाब सभी को 4 जून को मिल जायेगा। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के जिला जालंधर से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर भी उनके समर्थक लगातार चुआव प्रचार करते नजर आ रहे हैं।
..
ऐसे में बीते दिन जिला जालंधर के अधीन पड़ते नगर फिल्लौर हल्के में चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर समर्थकों ने चुनाव प्रचार किया गया। इस दौरान चौधरी मोहल्ला, अकलपुर, मोसाहिब के लोगों ने जहां चरणजीत सिंह चन्नी के समर्थकों ने जहां जमकर नारे लगाए वहीं चन्नी को ही विजय तिलक लगाकर संसद में भेजने की बात भी कही, इस दौरान लोगों ने कहा कि चन्नी को लेकर हर कोई उत्त्साहित है की वह जिले में रहकर लोगों की सेवा करेंगे,
. . .जबकि इससे पहले के सांसद सिर्फ और सिर्फ चुनावों में अपना चेहरा दिखने के लिए हमेशा गांव का रुख करते आये हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी समर्थकों व गांव के लोगों को विश्वाश दिलाया की वह चुनावों में प्रचंड जीत के बाद जिला जालंधर में ही अपना पक्का डेरा लगाकर जहां लोगों की सेवा करेंगे। वहीं दिल्ली की संसद में जाकर जिले के लोगों के लिए हर सुविधा मुहैया करवाने के मुद्दों को भी उठाएंगे।
. ..