[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
Former cricketer and his wife charged with assault FIR lodged
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में फंसते दिख रहे हैं / मुंबई के एक परिवार ने कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है / आरोप है कि दोनों ने मिलकर 58 साल के एक शख्स के साथ मारपीट की है /
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
राजेंद्र कुमार के बेटे अंकुर की माने तो, मॉल में भीड़भाड़ ज्यादा थी / कुछ पलों तक उन्हें पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है / वह फूड कोर्ट आए और उन्होंने हमें यह घटना बताई / जिसके बाद मैं मामला सुलझाने कांबली के पास गया तो वहां मुझे धक्का देकर गंदी गालियां दी गई /
[smartslider3 slider=11].
[smartslider3 slider=14].
उन्होंने कहा, ‘कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडिल निकाली और मुझे पीटने के लिए तैयार खड़ी थीं / मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा / उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई /’ अंकुर के हाथ में भी नाखूनों की खरोंचें आई हुई हैं /
[smartslider3 slider=15].
[smartslider3 slider=17].
राजकुमार एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं और उनके बेटे एक बिजनेसमैन हैं / दूसरा बेटा बॉलीवुड का नामचीन सिंगर अंकित तिवारी है / इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है /
[smartslider3 slider=18].
[smartslider3 slider=19].
इस बारे में पूर्व क्रिकेटर कांबली से बात करने पर उन्होंने कहा, ‘उस आदमी ने मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया / मुझे उसके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए / उसने मेरी पत्नी को गलत तरीके से टच किया था / मैंने मुंबई पुलिस को इस बारे में ट्वीट किया है / हम इस केस में फॉलो अप करेंगे /
Former cricketer and his wife charged with assault FIR lodged