PTB News

Latest news
दिल्ली ब्लास्ट मामले में पंजाब से डाॅक्टर को किया काबू, अल फलाह विश्वविद्यालय से निकले संबंध, सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बाल दिवस, एचएमवी में प्राचार्या डॉ. एकता खोसला के स्वागत हेतु अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਗੁਰੁ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਯੁਵਕ ਮੇਲੇ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ, इनोसेंट हार्ट्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल-दिवस समारोह, वासल एजुकेशन के तत्वावधान में आईवी वर्ल्ड स्कूल ने बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया बाल दिवस, Tarn Taran ByPoll, आम आदमी पार्टी के हरमीत संधू की हुई प्रचंड जीत, कांग्रेस-भाजपा की हुई जमानत जब्त, बिहार चुनाव 2025, 5 बड़े कारणों की वजह से NDA की सुनामी ने किया तेजस्वी को धराशायी, 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, लाइन हाजिर किए, EVM की सुरक्षा में बरती लापरवाही, जाने पूरा मामला, Robotic Knee Replacement King Dr Harprit Singh 15 से 23 नवंबर तक न्यूयोर्क में करेंगे घुटने-कूल्हे व...
Translate

हिमाचल प्रदेश के लोगों का मजाक उड़ाने वाले विवादित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर दर्ज हुई FIR,

himachal-pardesh-social-media-influencer-puneet-kumar-fir-manali-police-station-being-trolled-himachal-viral-video

PTB Big न्यूज़ मनाली : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर प्रकाश कुमार उर्फ पुनीत सुपरस्टार पर हिमाचल में मामला दर्ज किया गया है। पुनीत पर आरोप है कि उसने अपने वीडियो में हिमाचल के लोगों का मजाक उड़ाया। साथ ही वीडियो में कहा कि यहां के लोग बहुत गरीब है, इनकी मदद करो। ये वीडियो मनाली में बनाए गए थे। FIR होने के बाद पुनीत ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है।

.

सुंदरनगर के धारंडा निवासी रणविजय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सुंदरनगर थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 के तहत जीरो FIR दर्ज कर मनाली पुलिस को ट्रांसफर की, क्योंकि पुनीत ने वीडियो मनाली में ही शूट किए थे। पुलिस अब पुनीत को जल्द पूछताछ के लिए मनाली तलब करेगी। पुनीत कुमार 2023 में सलमान खान के शो ‘बिग बॉस OTT 2’ के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। शो की शुरुआत में ही उन्होंने गलत व्यवहार किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

.

.

उन्होंने बाथरूम में जाकर टूथपेस्ट के दो पैकेट पूरे अपने चेहरे पर लगा लिए, जिसके कारण उन्हें कुछ ही घंटों बाद शो से बाहर कर दिया गया। पुनीत कुमार ने सड़क किनारे भुट्टा (मक्की) बेचने वाले एक व्यक्ति के साथ 45 सेकेंड की रील बनाई। रील में उसने कहा, “दोस्तों, मैं हिमाचल आया था और यहां बहुत गरीबी है। देखो, चाचा सड़क पर भुट्टा बेच रहे हैं। मेरे दोस्तों, हिमाचल के लोगों को सपोर्ट करो!” यह कहते हुए वह जोर-जोर से हंसता है।

himachal-pardesh-social-media-influencer-puneet-kumar-fir-manali-police-station-being-trolled-himachal-viral-video

पुनीत भुट्टा बेचने वाले व्यक्ति को 10 रुपए देता है, लेकिन भुट्टा बेचने वाला व्यक्ति पैसे लेने से मना कर देता है। दूसरे वीडियो में पुनीत एक नेपाली मूल के व्यक्ति को दिखाता है, जो माल ढुलाई का काम करता है। पुनीत उस व्यक्ति से कहता है, “चाचा केमछो, पहाड़ी, पहाड़ी, यहां बहुत गरीबी है, बहुत ही ज़्यादा गरीबी है। इनको सपोर्ट करो।” आखिर में पुनीत उस व्यक्ति को 10 रुपए देते हैं। इस पर पीठ पर सामान लिया व्यक्ति भी हंसने लगता है।

पुनीत का तीसरा वीडियो 35 सेकेंड का है। इस वीडियो में वह हिमाचली परिधान पहनकर बूट पॉलिश करने लगता है। पुनीत कहता है, “हिमाचल में बहुत गरीबी है, तो मैंने यही अपना काम शुरू कर दिया।” वह सामने खड़े व्यक्ति से एक-दो रुपए मांगता है, लेकिन सामने वाला व्यक्ति उन्हें 500 रुपए देता है। इसके बाद पुनीत व्यक्ति के पैर छूता है। विवाद होने के बाद पुनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से तीनों वीडियो डिलीट कर दिए हैं।

.

.

इसके बाद वीडियो जारी कर कहा- मेरे दोस्तों मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं आज के बाद कोई भी गंदी वीडियो नहीं डालूंगा। आज के बाद मैं अच्छे-अच्छे कपड़े पहनकर वीडियो डालूंगा। जिस किसी का भी मेरी वीडियो की वजह से दिल दुखा है, उन सब से माफी मांगता हूं। वीडियो के कैप्शन में पुनीत ने लिखा- हिमाचल के लोगों मुझे माफ कर दो। ये सब मैंने हंसाने के लिए किया है।

.

Latest News