ऑटो पर चढ़ा बेकाबू टैंकर, सेना भर्ती से लौट रहे 8 युवकों सहित 10 की हुई दर्दनाक मौत,
.
horrific road accident in jind uncontrolled tanker mounted on auto 10 including 8 youths returning from army recruitment died
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Accident न्यूज़ जींद : हरियाणा के जींद जिले में देर रात रामराय गांव के पास सवारियों से भरी ऑटो को बेकाबू ऑयल टैंकर ने टक्कर मार दी / इस भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई / मृतकों में 8 युवक हिसार में आर्मी की भर्ती में शामिल होने के बाद ऑटो से लौट रहे थे, तभी हांसी रोड पर रामराय गांव के पास एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी /
..
सभी घायल को सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है / हादसा देर रात रामराये गांव के पास हुआ / ख़बर लिखे जाने तक सात मृतक युवकों की पहचान हो पाई थी / पुलिस के अनुसार, जिले के विभिन्न गांवों के युवक एक कोचिंग अकादमी में पढ़ते थे / इसमें कई युवकों हिसार में चल रही सेना की भर्ती में शामिल होने गए थे /
..
उन्होंने कहा कि जो युवक शारीरिक दक्षता में सफल रहे उनका मंगलवार को मेडिकल होना था / देर शाम मेडिकल होने के बाद 10 युवक ऑटो से जींद आ रहे थे / देर रात करीब 11 बजे रामराये गांव के पास सामने से आ रहे एक टैंकर से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई / पुलिस के अनुसार ऑटो चालक तेज लाइट के चलते सामने से आ रहे टैंकर को ठीक से देख नहीं पाया / हादसे में ऑटो सवार सभी युवक और हिसार निवासी ऑटो चालक टैंकर के नीचे दब गए /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
horrific road accident in jind uncontrolled tanker mounted on auto 10 including 8 youths returning from army recruitment died