PTB News

Latest news
Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स ने "इंटरव्यू स्किल्स व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पर आयोजित की वर्कशॉप, सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा चारवी कपूर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया ग्रुप का नाम, आम आदमीं पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बात, HRTC बसों को लेकर CM पंजाब ने कही बड़... जालंधर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को पकड़ा, कहा-चोर... पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स को अभी करना होगा कई चुनौतियों का सामना, पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस में हमलावरों ने की तोड़फोड़, बस सेवाएं बंद करने को लेकर यूनियन प्रधान ने... सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में मारी बाजी,
Translate

Share मार्किट, हुंडई मोटर इंडिया का IPO आज से हुआ ओपन, निवेशकों में खरीदने की मची होड़,

hyundai-motor-indias-ipo-opens-today-share-market

PTB Business न्यूज़ मुंबई : कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर हुंडई मोटर इंडिया का IPO आज यानी 15 अक्टूबर से ओपन हो गया है। यह देश का सबसे बड़ा IPO है। इससे पहले सबसे बड़े IPO का रिकार्ड LIC के नाम था, जो Rs. 20,557 करोड़ का इश्यू लाई थी। हुंडई का इश्यू साइज Rs. 27,856 करोड़ है। हालांकि, बड़े इश्यू साइज के IPO के रिटर्न का ट्रैक रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है।

.

.

अब तक कम से कम Rs. 10,000 करोड़ के 6 मेगा आईपीओ में से 5 की लिस्टिंग निगेटिव हुई है। इतना ही नहीं, जिन निवेशकों ने तेजी की उम्मीद में स्टॉक को नहीं बेचा, वह भी अभी घाटे में हैं। ET की रिपोर्ट के अनुसार, 12 ब्रोकरेज ने इंडस्ट्री में अनुकूल परिस्थितियों, मजबूत फाइनेंशियल स्थिति और हेल्दी SUV प्रोडक्ट स्लेट के बीच स्थिर ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया के IPO को सब्सक्राइब रेटिंग दी है।

.

.

ICICI डॉयरेक्ट के एनालिस्ट शशांक कनोडिया ने कहा – हमें इस IPO में सीमित लिस्टिंग प्रॉफिट की उम्मीद है। हालांकि लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। हुंडई शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी केवल 30 रुपए या 1.5% ऊपर है। यानी, शेयर की लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के IPO में निवेशक 17 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे।

hyundai-motor-indias-ipo-opens-today-share-market

22 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी Rs. 27,870.16 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए पूरे Rs. 27,870.16 करोड़ के 142,194,700 शेयर बेच रहे हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड Rs. 1865- Rs.1960 तय किया है।

.

.

रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 7 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड Rs. 1960 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए Rs. 13,720 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 98 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से Rs. 192,080 इन्वेस्ट करने होंगे। हुंडई मोटर इंडिया शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली चौथी सबसे बड़ी कंपनी होगी।

.

.

ये मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी होगी। हुंडई मोटर इंडिया मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। यह IPO भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 सालों में पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर है। इससे पहले मारुति सुजुकी का 2003 में IPO आया था। मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है।

Latest News