PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम,

innocent-hearts-school-conducted-an-orientation-program-for-the-parents-of-new-entrants-at-pre-primary

PTB News “शिक्षा” : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में वर्ष 2025-26 के लिए नर्सरी में प्रवेश पाने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्री-प्राइमरी के इंचार्जों द्वारा अभिभावकों का स्वागत किया गया। उन्होंने अभिभावकों को स्कूल के नियमों की जानकारी दी। बच्चों को टेंपरेरी आई कार्ड भी वितरित किए गए।

.

.

इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन में डॉ. आभा अरोड़ा (पब्लिश्ड ऑथर एंड अर्ली ईयर्स स्पेशलिस्ट एजुकेशनिस्ट एंड पेरेंटिंग कोच) ने माता-पिता के साथ ‘गुड पेरेंटिंग’ टिप्स साझा किए, जो उनके बच्चों की परवरिश के लिए मददगार साबित होंगे। उन्होंने अभिभावकों को नई शिक्षा पद्धति से अवगत करवाया। उन्हें बच्चों के भोजन की पोषक तत्वों की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी और उनकी शंकाओं का समाधान किया।

.

.

.

उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने की सलाह दी और माता-पिता के साथ कई एक्टिविटीज भी कीं, जो वे घर पर अपने बच्चों के साथ कर सकते हैं। डायरेक्टर सीएसआर डॉ. पलक गुप्ता बौरी ने अभिभावकों को उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और बताया कि प्रारंभिक कक्षाएँ फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू की जाएँगी। इस अवधि के दौरान वे औपचारिक स्कूलिंग के लिए शिक्षण विधि के माध्यम से बच्चों को तैयार करेंगे।

.

.

.

Latest News