PTB News

Latest news
केएमवी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया आयोजित, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने किया एक और नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए ब्लड ग्रुपिंग कैंप का कि... प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल ... शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी की एंट्री ने निवेशकों को किया मालामाल, डबल हुए पैसे, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज से शुरू, लाखों धर्मप्रेमियों की आस्था हैं शेषनाग के अवतार श्री सिद्ध बा... 2000 रूपये के नोट के बाद 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाईन, देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के घर में आया नन्हा मेहमान, ‘दीपज्योति’ नाम रखा, जम्‍मू-कश्‍मीर : 24 घंटे में लिया सेना ने जवानों की शहादत का बदला, 3 आतंकी किये ढेर,
Translate

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन व लोहारां परिसर में ग्रेड II व III के छात्रों के लिए नेत्र-जाँच कैम्प का आयोजन,

innocent-hearts-school-green-model-town-and-loharan-campus-organized-an-eye-check-up-camp-for-grade-ii-and-iii-students-jalandhar

.

.

PTB News शिक्षा : बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट (बीएमईएमटी) के तत्वावधान में, इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर, जालंधर के सहयोग से इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में ग्रेड II और III के छात्रों के लिए एक नेत्र जाँच कैम्प आयोजित किया गया। इस इनीशिएटिव का थीम “विज़न कमलेश” रखा गया, जिसका उद्देश्य बच्चों में दृष्टि स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है और उन्हें आरोग्य बनाना है।

.

.

यह कैम्प दिशा-एक इनीशिएटिव के माध्यम से छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने हेतु स्कूल द्वारा किए गए प्रयासों का हिस्सा है। इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर के चीफ़ नेत्र सर्जन, डॉ. रोहन बौरी (एम.एस.ऑप्थामाॅलोजी), एफ.पी.आर.एस.(फेको-रिफ्रैक्टिव सर्जन, मेडिकल रेटिना स्पेशलिस्ट) के नेतृत्व में मेडिकल प्रोफेशनल्स की एक टीम ने छात्रों की व्यापक नेत्र जाँच की। उन्होंने आँखों को भगवान का आशीर्वाद बताया तथा छात्रों को सलाह दी

.

.

कि वे अपने स्क्रीन समय को कम करें। उन्होंने उन्हें आँखों की देखभाल के बारे में टिप्स भी दिए। प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन) और सुश्री शालू सहगल (लोहारां) ने बताया कि “हम मानते हैं कि हमारे बच्चों का स्वास्थ्य हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। यह शिविर हमारे छात्रों की दृष्टि की निगरानी और सुरक्षा करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करता है और हम सभी माता-पिता को अपने बच्चे की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

.

.

Latest News