PTB News

Latest news
थाने में हुआ जोरदार धमाका, 9 की हुई मौतें, 32 लोग हुए घायल, मूंगफली समझकर खा गए जहरीले बीज, 30 बच्चों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती, 10 की हालत गंभीर, पंजाब के मुख्यमंत्री ने SSP के खिलाफ की सख्त करवाई, किया सस्पेंड, जाने मामला, दिल्ली ब्लास्ट मामले में पंजाब से डाॅक्टर को किया काबू, अल फलाह विश्वविद्यालय से निकले संबंध, सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बाल दिवस, एचएमवी में प्राचार्या डॉ. एकता खोसला के स्वागत हेतु अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਗੁਰੁ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਯੁਵਕ ਮੇਲੇ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ, इनोसेंट हार्ट्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल-दिवस समारोह, वासल एजुकेशन के तत्वावधान में आईवी वर्ल्ड स्कूल ने बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया बाल दिवस, Tarn Taran ByPoll, आम आदमी पार्टी के हरमीत संधू की हुई प्रचंड जीत, कांग्रेस-भाजपा की हुई जमानत जब्त,
Translate

बड़ी ख़बर, ‘इजरायल के साथ सीजफायर को लेकर नहीं हुआ समझौता’, ट्रंप के दावे के बाद ईरान दिया यह जवाब,

no-ceasefire-agreement-with-israel-irans-big-statement-after-trumps-claim-dubai

.

PTB Big न्यूज़ दुबई : Iran के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मंगलवार को कहा कि अगर इजरायल अपनी हवाई हमलों को सुबह 4 बजे तक रोक देता है, तो ईरान भी अपने हमले बंद कर देगा। यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर होने का दावा किया था। अराघची का यह बयान ईरान की तरफ से पहली आधिकारिक टिप्पणी है, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में अपनी शर्त रखी है। 

.

.

अराघची ने सोशल मीडिया मंच X पर सुबह 4 बजे लिखा। उन्होंने लिखा, “अभी तक सीजफायर या सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर कोई समझौता नहीं हुआ है। लेकिन, अगर इजरायली हुकूमत ईरानी अवाम के खिलाफ अपने गैर-कानूनी हमले को सुबह 4 बजे तक रोक दे, तो हमारा इरादा इसके बाद जवाबी कार्रवाई जारी रखने का नहीं है। इसके बाद एक और ट्वीट में ईरानी विदेश मंत्री ने इशारा किया कि सीजफायर हो चुका है, लेकिन इसे साफ शब्दों में नहीं कहा है

.

और न ही इसकी आधिकारिक घोषणा की है। उन्होंने लिखा, “हमारी ताकतवर फौजी ताकतों की सैन्य कार्रवाइयां, जो इजरायल को उसके हमले की सजा देने के लिए थीं, आखिरी लम्हे तक यानी सुबह 4 बजे तक जारी रहीं। तमाम ईरानियों के साथ मिलकर मैं हमारी बहादुर फौज का शुक्रिया अदा करता हूं, जो अपने प्यारे वतन की हिफाजत के लिए अपने खून के आखिरी कतरे तक तैयार रहती है और जिन्होंने दुश्मन के हर हमले का जवाब आखिरी लम्हे तक दिया।

.

.

Latest News