PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

पंजाब, डोली विदा होने से पहले दुल्हन को लगी गोली, मचा हड़कंप,

punjab-ferozepur-bride-shot-shot-before-the-palanquin-left-causing-commotion-at-the-scene

दुल्हन के भाई और पैलेस मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR,

.

PTB Big न्यूज़ फ़िरोज़पुर : पंजाब के जिला फिरोजपुर के खाई फेमे की गांव में शादी की खुशियां पर उस समय ग्रहण लग गया। जब शादी समारोह के दौरान हुए हवाई फायर के दौरान चली गोली सीधे दुल्हन को जा लगी। सिर में गोली लगने से दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान दुल्हन को गोली लगने के बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। दुल्हन को आनन फानन में पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

.

punjab-ferozepur-bride-shot-shot-before-the-palanquin-left-causing-commotion-at-the-scene

.

मामले की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची व मामले की जाँच में शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बताया कि हाशम टूट गांव निवासी बाज सिंह के घर में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी। शादी के मौके से मेहमान घर पर जुटे हुए थे। बाज सिंह की बेटी बलजिंदर कौर का रिश्ता तरनतारन जिले के सरहाली कलां गांव निवासी गुरप्रीत सिंह से तय हुआ था। बलजिंदर कौर की शादी की खुशी में किसी ने हवाई फायर कर दिया।

.

.

इसी दौरान अचानक एक गोली दुल्हन के सिर में जा लगी। इस फायरिंग से शादी समारोह में भगदड़ मच गया। इस दौरान मेहमानों की नजर जब दुल्हन बनी बलजिंदर कौर पर पड़ी तो बलजिंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। मंजर देखकर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। आनन फानन में एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। एंबुलेंस की मदद से परिजनों ने दुल्हन को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां दुल्हन की हालत गंभीर बनी हुई है।

.

punjab-ferozepur-bride-shot-shot-before-the-palanquin-left-causing-commotion-at-the-scene

.

वहीं डॉक्टर, बलजिंदर कौर का इलाज करने में जुटे हुए हैं। घटना से परिजन काफी दुखी हैं। मेहमान भी बलजिंदर कौर के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जाँच के लिए CCTV फुटेज जब्त कर ली तो पता चला की गोली किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही भाई ने चलाई थी। जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन के भाई व पैलेस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी है।

.

.

Latest News