PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

पंजाब, राज्यसभा सीट के लिए नामांगन पत्र भरने वाले नवनीत चतुर्वेदी पर दर्ज हुई कई थानों में FIR,

punjab-firs-have-been-filed-against-navneet-chaturvedi-who-filed-his-nomination-papers-for-the-rajya-sabha-seat-in-several-police-stations

PTB Big Political न्यूज़ चंडीगढ : पंजाब राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले खुद को जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कहने वाले नवनीत चतुर्वेदी पर प्रदेश के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने पंजाब के दस विधायकों की मुहरें बनवाकर और फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें खुद का प्रस्तावक घोषित कर दिया। उसने दावा किया था कि पंजाब में 69 विधायक उसके समर्थन कर रहे हैं और अंदरखाते उसके साथ हैं।

.

सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा होने के बाद विधायकों द्वारा इसकी शिकायत की गई और जांच के बाद नवनीत चतुर्वेदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। अमृतसर से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह समेत अन्य विधायकों की तरफ से पंजाब DGP गौरव यादव और विधानसभा सचिव राम लोक खटना को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी तरफ से नवनीत चतुर्वेदी को राज्यसभा सदस्य के लिए प्रस्तावित नहीं किया है। उनकी जाली मुहर बनाकर और

.

उनके फर्जी हस्ताक्षर कर नवनीत चतुर्वेदी ने नामांकन दाखिल किए हैं। इन कड़ी में रजनीश दहिया, नरेश कटारिया, सुखबीर सिंह मायसरखाना, रणबीर भुल्लर, गुरलाल सिंह घनौर, अमोलक सिंह, मंजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी, गुरप्रीत सिंह बन्नावाली, कुलवंत सिंह बाजीगर के नाम शामिल हैं। पंजाब पुलिस के वक्ता द्वारा जारी किए ब्यान में कहा गया है कि पंजाब विधानसभा के वर्तमान सदस्यों (विधायकों) से शिकायतें प्राप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई की गई है।

.

जिसमें कहा गया है कि राजस्थान के जयपुर निवासी नवनीत चतुर्वेदी द्वारा पंजाब से आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करते हुए प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्रों पर उनके हस्ताक्षरों की कथित जालसाजी की गई है। शिकायतकर्ता विधायकों ने बताया है कि उन्हें संदेश और सोशल मीडिया पोस्ट मिले हैं जिनसे पता चलता है कि नवनीत चतुर्वेदी द्वारा पंजाब विधानसभा सचिव के समक्ष दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में उनके नाम प्रस्तावक के रूप में दर्ज हैं।

.

उक्त नवनीत चतुर्वेदी ने राज्यसभा के लिए दो नामांकन दाखिल किए हैं, एक 6.10.2025 को और दूसरा 13.10.2025 को। इन नामांकन में जिन विधायकों को प्रस्तावक के तौर पर नामांकित किया गया है। उनके नाम पुलिस की तरफ से छिपाए जा रहे हैं और आप के नेता भी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। अपनी शिकायत में, विधायकों ने कहा कि यह पाया गया कि प्रस्तावकों की एक हस्तलिखित सूची,

.

जिस पर कथित तौर पर इन विधायकों के हस्ताक्षर हैं, नामांकन पत्रों के साथ संलग्न की गई थी और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा था। विधायकों ने उक्त नामांकन पर हस्ताक्षर या समर्थन करने से साफ़ इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उनके नाम और हस्ताक्षर जाली थे और उनकी सहमति के बिना धोखाधड़ी से उनका इस्तेमाल किया गया। 

.

इन शिकायतों के आधार पर शिकायतकर्ता विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न थानों में नवनीत चतुर्वेदी निवासी 402 सरयू अपार्टमेंट, सेक्टर 26, प्रताप नगर, जयपुर (राजस्थान) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। षडयंत्र की पूरी सीमा का पता लगाने, इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और फोरेंसिक एवं डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। 

.

बिहार छपरा में जन्में नवनीत चतुर्वेदी की पढ़ाई राजस्थान से हुई है। वह पिछले करीबन एक दशक से दिल्ली में रहकर पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हैं। 2019 में नवनीत ने साउथ दिल्ली से लोक सभा चुनाव भी लड़ा था और 334 वोट ही मिले थे। कई बड़े मामलों पर रिसर्च करने वाले नवनीत जीओ पॉलिटिक्स नामक पुस्तक लिखने के बाद भी चर्चा में आए थे। उनकी तरफ से छह अक्तूबर को ही चंडीगढ़ में विधानसभा में आकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया था।

.

Latest News