PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर ने मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, दिशा एन इनीशिएटिव के तहत इनोसेंट हार्ट्स में नन्हे इको-योद्धा सक्रिय ; सीखी कचरा अलगाव और खाद बनाने ... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਡੀ.ਸੀ.ਏ. ਸਮੈਸਟਰ ਪਹਿਲੇ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एम्स बिलासपुर में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का जाना कुशलक्ष... पंजाब के इस SSP के खिलाफ व डीजीपी पंजाब को दिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त आदेश, प्राइवेट हॉस्पिटल अब नहीं रख सकेंगे 2 घंटे से अधिक डेड बॉडी, सरकार ने लागू किया नियम, इस कंपनी ने लॉन्च किया Hot 60 5G+ फ़ोन, इस सस्ते स्मार्ट फोन में हैं जबरदस्त फीचर्स, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने कर दी तीन गोलियां मारकर हत्या, जालंधर, ED की बड़ी कारवाई, 30 पासपोर्ट-डिजिटल डिवाइस भी हुए बरामद, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई,
Translate

आप पार्टी के राज में आप नेता पर हुआ कातिलाना हमला, निहंग बाणे में आए हमलवरों ने की जमकर गुंडागर्दी, पुलिस ने लिया Action,

punjab-jalandhar-milap-chowk-nihang-singh-youth-attack-jalandhar-champ-shop-incident-owner-rajeev-duggal-aap-party-leader

निहंग सिंघों के हमले का शिकार हुए दुग्गल भाइयों की सुरक्षा राम भरोसे रहेगी या फिर जिला पुलिस व पंजाब सरकार लेगी उनकी सुरक्षा का जिम्मा,

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर में मिलाप चौक के पास स्थित सोया चांप से मशहूर दुकान पर बीते दिनों निहंग सिंघों द्वारा जोकि निहंग बाणे में थे ने जमकर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। इस दौरान निहंग बाणे में आए हमलावरों ने गुरु की मर्यादा का भी मान नहीं रखा और जमकर नंगी तलवारों को लहराते हुए दुकान में घुसकर दूकान में बैठे दुग्गल भाइयों पर हमला कर दिया। यही नहीं इस दौरान दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की और दुकानदार से हाथापाई भी।

.

punjab-jalandhar-milap-chowk-nihang-singh-youth-attack-jalandhar-champ-shop-incident-owner-rajeev-duggal-aap-party-leader

यह सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। इस पुरे घटनाक्रम का एक CCTV भी लगातार वायरल हो रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मालिक मोहित दुग्गल, राजीव दुग्गल ने बताया कि बीते दिन चार युवक दुकान पर चाप खाने आए थे। इसमें देरी होने के कारण युवक भड़क गए और आपस में कहासुनी हो गई। जहां पर ये वारदात हुई है, वहां से पुलिस थाना नंबर 3 कुछ दूरी पर ही स्थित है।

.

इसके बावजूद हमलावर बिना किसी भी के नंगी तलवारें लहराते हुए आए और घटना को अंजाम देकर निकल गए। वहीं मोहित दुग्गल के अनुसार, बहसबाजी के बाद मामला खत्म हो जाने के बाद भी यह युवक अपने साथ करीब 12 से 15 युवक जोकि नंगी तलवारों से लेस थे ने और वहां पर मौजूद मोहित दुग्गल व उसके भाइयों पर कातिलाना हमला कर दिया। यही नहीं मारपीट के बाद हमलावरों ने गले से सोने की चेन झपट ली व दुकान में जमकर तोड़ फोड़ भी की।

.

यही नहीं दुकानदार मोहित का कहना है कि घटना को अंजाम देने से पहले उसे किशनपुरा से एक व्यक्ति का फोन भी आया था। फोन पर व्यक्ति ने कहा था कि वह दुकान से साइड पर हो जाए, क्योंकि हमलावर उसकी दुकान पर घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पीड़ित तीनों भाइयों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं व पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।

punjab-jalandhar-milap-chowk-nihang-singh-youth-attack-jalandhar-champ-shop-incident-owner-rajeev-duggal-aap-party-leader

वहीं अभी-अभी सुचना मिली है कि जालंधर में मिलाप चौक स्थित ‘दुग्गल चांप’ नाम की दुकान पर गत रात निहंग सिंह के बाणें में आए युवकों द्वारा हमला किये जाने के बाद जालंधर पुलिस एक्शन में आ आई है। इस मामले में खुद DCP नरेश डोगरा दुकान पर पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की। इस दौरान नरेश डोगरा ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया है

.

वहीं अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी गई है। आपको यह भी बता देना जरूरी है कि दुग्गल चांप वाले का बड़ा भाई राजीव दुग्गल जालंधर सेंट्रल से सीनियर नेता है व 2022 से ही आम आदमी पार्टी की गतिविधयों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। यही नहीं जालंधर सेंट्रल से वह निगम चुनावों के दावेदार भी रहे थे, लेकिन किसी कारण उनको पार्टी को ओर से टिकट नहीं मिलने पर वह अपने समर्थकों सहित रातों रात वापिस कांग्रेस में शामिल हो गए थे,

.

punjab-jalandhar-milap-chowk-nihang-singh-youth-attack-jalandhar-champ-shop-incident-owner-rajeev-duggal-aap-party-leader

इस दौरान उनकी ज्वाइनिंग खुद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व पूर्व विधायक जालंधर सेंट्रल राजिंदर बेरी ने करवाई थी, लेकिन बाद में वह फिर से आप में शामिल हो गए थे ओर जालंधर नगर निगम चुनावों में घर-घर जाकर पार्टी के लिए प्रचार किया था। हैरानी की बात तो यह है कि शहर के बीचों बीच दुग्गल चांप वाले किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन आप पार्टी के राज में आप के ही नेताओं पर हो रहे हमले क्या जिला पुलिस के सुरक्षा इंतजामों कि पोल नहीं खोल रहे।

.

वह भी तब जब जालंधर में खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हों। यही नहीं इस हमले के बाद अब लगातार दुग्गल चांप वाले भाइयों के ऊपर निगम सिंघों द्वारा किये गए हमले के बाद भी खतरा लगातार मंडराता रहेगा या फिर उनकी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस व पंजाब सरकार कोई उचित कदम उठाएगी।

Latest News