PTB News

Latest news
पंजाब, बीजेपी और अकाली दल को लगा बड़ा झटका, मुख्यमंत्री मान ने दोनों नेताओं को ज्वाइन करवाई आम आदमी ... High Court ने हथियारों को लेकर पंजाब सरकार को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, जालंधर के थाने से कुछ दुरी पर सि+र कटी ला+श मिलने से फैली सनसनी, जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें...
Translate

पंजाब में फिर हुआ शराब कांड, 4 लोगों की हुई मौत, मचा हड़कंप, पुलिस व प्रशासन जाँच में जुटा,

punjab-jalandhar-sangrur-poisonous-liquor-drink-4-died-big-sad-news

.

PTB Sad न्यूज़ संगरूर : पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार रात को गुज्जरां गांव में चारों दोस्तों ने एक साथ शराब का सेवन किया था। बुधवार सुबह वह नींद से नहीं जागे। दिड़बा पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे।

.

.

मृतकों की पहचान भोला सिंह (50), निर्मल सिंह (42), प्रीत सिंह (42) और जगजीत सिंह (30) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रात के समय चारों शराब पीकर सोए थे। सुबह जब वह नहीं जागे तो परिवार के लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की। बेसुध देखकर परिवार के लोग चारों को डॉक्टर के पास ले गए। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, चारों ने गांव में बिकने वाली शराब ही पी थी।

.

punjab-jalandhar-sangrur-poisonous-liquor-drink-4-died-big-sad-news

.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया है। हरियाणा के यमुनानगर में वर्ष 2023 के नवंबर और दिसंबर महीने में जहरीली शराब पीने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए अंबाला के बिंजलपुर गांव में शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी। यहीं से 200 पेटी शराब यमुनानगर में सप्लाई की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को गिरफ्तार कर लिया था।

.

.

आपको यह भी बता दें कि 2020 में भी पंजाब में जहरीली शराब पीने से 98 के करीब लोगों की मौत हो गई थी। तरनतारन जिले की इस घटना के बाद पुरे पंजाब में राजनितिक भूचाल आ गया था और माहौल तनावपूर्ण बन गया था। उस समय की पंजाब सरकार यानि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में पहले ही 13 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था साथ ही मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया था। जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों का कहना है कि जब से उन्होंने शराब पी है, तभी से उन्हें देखने में समस्या हो रही है।

.