PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

जालंधर पुलिस को लोकसभा चुनावों से पहले मिली बड़ी कामयाबी, नाके के दौरान कार से बरामद हुए 8 लाख रूपये,

punjab-jalandhar-traffic-police-recovered-8-lakh-cash-from-car-during-election-2024

.

.

PTB City न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जालंधर में इलेक्शन को लेकर ड्यूटी के दौरान पुलिस को एक गाडी से आठ लाख रुपए मिले। मिली जानकारी के अनुसार मकसूदा मंडी गंदे नाले के पास ये रिकवरी की गई। जिसके बाद बरामद किए गए कैश को थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने उक्त पैसे के दस्तावेज मंगवाए हैं,

.

.

जिसके आधार पर पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर कमिश्नरेट के ट्रैफिक विंग द्वारा मकसूदा गंदे नाले के पास हाईटेक नाका लगवाया हुआ था। नाके पर एएसआई हरप्रीत सिंह, एएसआई संजीव कुमार और सुरिंदर कुमार मौजूद थी। इस दौरान मकसूदा चौक की ओर से

.

punjab-jalandhar-traffic-police-recovered-8-lakh-cash-from-car-during-election-2024

.

आ रही गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उस में से आठ लाख रुपए बरामद किए गए। मौके पर कार सवार कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस ने कैश कब्जे में ले लिया और मौके पर थाना डिवीजन नंबर-1 के जांच अधिकारी को मौके पर बुला लिया।

.

.

आपको यह भी बता दें कि जिस कार से पैसे मिले, उसने पुलिस को बताया कि वह कारोबारी है और उसके कारोबार से संबंधित कैश है। मगर पुलिस ने एक नहीं सुनी और थाने ले गए। मौके पर पुलिस को 500-500 की 16 गड्डियां मिली थी। वहीं, मामले के बारे में चुनाव अधिकारियों को भी सूची किया गया था।

.

.

Latest News