PTB News

Latest news
शेयर मार्किट को लेकर आज निवेशकों को मिली हैरानीजनक तेजी, बैंकिंग और IT शेयर्स का देखें कैसा रहा हाल, जालंधर, आप वर्करों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पहचान कराने में जुटी, गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार हमलावरों ने की नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियां मारकर हत्या, 600 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने लिखा CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर जताई... बड़ी ख़बर, देश भर में ख़त्म हो जायेंगे जल्द Toll कलेक्शन सिस्टम, नितिन गडकरी दी जानकारी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गुंजी किलकारियां, घर में लक्ष्मीं ने लिया जन्म, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में अपने ग्रुप ... आईवी वर्ल्ड विद्यालय में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह का सफल आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਐਲੂਮਨੀ ਟੈਕ-ਟਾਕ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ, आप सासंद सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल हुए भाजपा में शामिल, देखें Live
Translate

समाज सेवी संस्था संस्था शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी द्वारा मनाया 13वां सालाना वितरण समारोह,

Shaheed Ajit Singh Naujawan Society celebrated the 13th annual distribution ceremony of social service organization Jalandhar

PTB City न्यूज़ जालंधर : समाज सेवी संस्था संस्था शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी द्वारा अपने समाजसेवी अपने कार्यों के तहत राज जगपाल (कैनेडा), जसवीर जस अमरीका, दीपक सैनी ऑस्ट्रेलिया, सुभप्रीत सिंह कनाडा , मुनीश भामरा कनाडा, सारांश (अमरीका) ज्योति प्रकाश (कैनेडा) रजनीश गुप्ता, कनाडा के सहयोग से सालाना स्वेटर व शूज वितरण समरोह सादे ढंग से मनाया गया।

इसके तहत करीब 200 बच्चों को समान देने के तहत आज साई दास स्कूल पटेल चौक के बच्चो को स्वतेर, शूज, बिस्कुट, स्टेनरी आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव, इंस्पैक्टर गुरदीप लाल, इंचार्ज सांझ केंद्र जालंधर,

Shaheed Ajit Singh Naujawan Society celebrated the 13th annual distribution ceremony of social service organization Jalandhar

सुधीर शर्मा, विशेष तौर पर हाजिर हुए। सभी ने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा विद्या हासिल कर देश समाज की तरकी में योगदान देने की बात कहीं। सोसायटी के उप-प्रेसिडेंट सुशांत ने सभी का स्वागत कर सोसायटी की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि करोना महामारी के कारण इस बार सोसायटी द्वारा वितरण समारोह सादे व बिना एकठ का किया गया है।

सोसायटी का यह प्रोग्राम साहिबजादो की लसानी कुर्बानी को समर्पित किया गया। प्रेसडिडेंट दीपक मोहेंद्रु ने कहा सोसायटी आने वालो दिनों में ओर भी बच्चो को समान वितरण करेगी। सभी से करोना से बचाव रखने की अपील की। स्कूल प्रिंसिपल श्री राकेश शर्मा जी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। एडवाइजर नीतीश शर्मा, हरीश कुमार,लक्ष्य कुमार सुरिंदर कल्याण, ऋषभ, नवनीत शारदा,संजीव कुमार, समीर शर्मा व अन्य उपस्थित थें।

Latest News

Latest News