Latest news
मुख्यमंत्री मान देने जा रहे हैं इस शहर के निवासियों को स्टेडियम, आम आदमी क्लीनिक, योगा केंद्र, पार्क... मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की समस्याएँ उनके घरों पर ही हल करने के लिए पुलिस का वैज्ञानिक तरीकों से आधु... पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के आम तबादलों के लिए पोर्टल खोला: हरजोत सिंह बैंस, अमृतपाल को लेकर अदालत में पहुंचा आतंकी पन्नू, कोर्ट ने पंजाब के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और DGP के नाम ... जालंधर लोकसभा सीट जीत कर भाजपा रचेगी इतिहास, विजय रुपाणी, जिलाधीश ने पाकिस्तान छोड़कर 22 साल भारत में रहने वाले दो भाइयों को नागरिकता सर्टिफिकेट सौंपा, High Court में खुली सीलबंद रिपोर्ट्स, पूर्व DGP दिनकर गुप्ता, चट्टोपध्याय, सुरेश अरोड़ा सहित बिक्रम ... ट्वीट वॉर, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान में, क्या कुछ कहा? पंजाब विजीलैंस विभाग ने सरकारी पद का दुरूपयोग करने के आरोप में नायब तहसीलदार, उप तहसील अटारी व पटवार... मनीषा गुलाटी को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, HC ने पद से हटाने के खिलाफ दायर याचिका को किया यह कहकर खार...

आसाराम बापू को लेकर सेशन कोर्ट ने आज सुनाया रेप मामले में बड़ा फैसला,

PTB Big न्यूज़ गुजरात : गुजरात की गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम बापू के खिलाफ रेप केस में फैसला सुनाया है / इस दौरान कोर्ट ने आसाराम को दोषी ठहराया गया है / इस फैसले को लेकर गांधीनगर सत्र न्यायालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे / दरअसल, 6 अक्टूबर 2013 को आसाराम समेत कुल 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सबूत के अभाव में आसाराम को छोड़कर 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है /

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांधीनगर की कोर्ट ने आसाराम बापू को महिला शिष्या से रेप के मामले में दोषी करार दिया है / दरअसल, सूरत की दो बहनों से रेप मामले में कोर्ट ने आसाराम को दोषी साबित कर दिया है / इस फैसले को लेकर गांधीनगर सत्र न्यायालय में पुलिस तैनात की गई थी / जहां कोर्ट रूम से परिसर तक पुलिस ने भारी सुरक्षा का इंतजाम किया था /

वहीं, 6 अक्टूबर 2013 को आसाराम समेत कुल 7 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था / वहीं, ये घटना साल 2001 की गुरुपूर्णिमा के दिन हुई थी / इस मामले में मुख्य आरोपी आसाराम, भारती बेन, लक्ष्मी बेन, निर्मला लालवानी उर्फ ​​ढेल,मीरा कलवानी, ध्रुव बलानी, जसवंती बेन चौधरी शामिल है, जिसमें सबूत ना मिलने के चलते आसाराम को छोड़कर 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है, जिसमें आसाराम की पत्नी और बेटी भी शामिल है, जबकि, आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद है /

आप्कोय्ह भी बता दें कि, साल 2013 में सूरत की दो बहनों ने नारायण साईं और उनके पिता आसाराम बापू के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी / पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि नारायण साईं ने साल 2002 से 2005 के बीच उसके साथ कईंयों बार रेप की वारदात को अंजाम दिया था / लड़की ने बताया कि जब वह सूरत में आसाराम के आश्रम में रह रही थी, तब उसके साथ रेप हुआ था /

हालांकि, इसके बाद उसकी बड़ी बहन ने भी अपनी शिकायत में आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था / उसका कहना था कि साल 1997 से 2006 के बीच वह अहमदाबाद में आसाराम के आश्रम में रही / इस दौरान आसाराम ने उसके साथ कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया है / जहां दोनों बहनों ने पिता और बेटे के खिलाफ अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी /

Latest News

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: