PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

कुंडली बार्डर से अंबाला तक परेड की चल रही है जबरदस्त तैयारी, ट्रैक्टरों की लगी कई किलोमीटर तक लम्बी कतारें,

tremendous preparations for parade lines of tractors started from kundali border to ambala delhi

tremendous preparations for parade lines of tractors started from kundali border to ambala delhi

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big Breaking न्यूज़ हरियाणा / दिल्ली : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर कुंडली बॉर्डर से लेकर अंबाला तक शनिवार को दिनभर ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लगी रही और इससे जाहिर है कि किसान संगठनों ने ट्रैक्टर परेड़ की जबरदस्त तैयारियां की है / पंजाब तथा हरियाणा से करीब 20 हजार ट्रैक्टरों के पहुंचने के कारण राजमार्ग पर कुंडली से बहालगढ़ तक करीब 20 किलोमीटर तक ट्रैक्टर और ट्रालियों की छावनी बस गई है /

.

.

आलम यह है कि कुंडली-मानेसर- पलवल (केएमपी) और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) के जीरो पॉइंट भी आवागमन के लिए बंद हो गए / रूट डायवर्ट करने और वाहनों को इधर-उधर पास कराने में पुलिस को पसीना आ रहा है / खास बात यह है कि ट्रैक्टर परेड के लिए पहुंच रहे युवा किसानों और महिलाओं का जोश और जज्बा देखते ही बन रहा है / किसानों ने केएमपी पर कब्जा कर लिया है और दिनभर रिहर्सल की /

.

.

इक्का-दुक्का भारी वाहन ही केएमपी-केजीपी से आर-पार हो रहा है, चूंकि नीचे मेला है और मेले में हर ओर तिरंगा नजर आ रहा है / कुंडली से बहालगढ़ के बीच में करीब 45 हजार ट्रैक्टरों का जमावड़ा है और दो लाख से ज्यादा किसान जुट चुके हैं / ट्रैक्टर परेड के लिए ट्रैक्टरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोनीपत प्रशासन ने 28 जनवरी तक दिल्ली में आवागमन नहीं करने की सलाह दी है साथ ही सोनीपत के सभी स्कूल-कॉलेजों में सोमवार का अवकाश घोषित कर दिया गया है /

.

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर सोनीपत पुलिस ने ट्रैफिक रूट एडवाइजरी जारी की है / इसके तहत राहगीरों से आग्रह किया गया है कि वह केजीपी-केएमपी का 28 जनवरी तक प्रयोग ना करें / इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहन गाजियाबाद और नोएडा जाने के लिए सोनीपत की बजाय करनाल से शामली होकर और पानीपत से सनौली होकर गाजियाबाद, नोएडा जा सकते है /

.

किसानों की ट्रैक्टर परेड की घोषणा के दृष्टिगत प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वह 26 से 28 जनवरी तक दिल्ली आने-जाने से परहेज करें / यदि कोई बहुत आवश्यक कार्य हो तो वैकल्पिक मार्गों को अपनायें / गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की घोषणा कर रखी है / इसमें सोनीपत की ओर से भी किसान शामिल होंगे। इसे लेकर प्रशासन ने बैठक की है /

.

बैठक में डीसी श्यामलाल पूनिया ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वह विशेष रूप से बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था करें / वाहनों के बड़ी संख्या के चलते जाम की स्थिति बन सकती है / ऐसे में यदि जाम से गुजरकर किसी को चिकित्सा सुविधा देने की जरूरत हुई तो बाइक एंबुलेंस कारगर रहेगी / उन्होंने कार एंबुलेंस की संख्या में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए /

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

tremendous preparations for parade lines of tractors started from kundali border to ambala delhi

Latest News