PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने समाज को फेस पेंटिंग एवं पोस्टर बनाकर मतदान जागरूक... के.एम.वी. (ऑटोनॉमस) में दाखिले के लिए छात्राओं का भारी रश, एच.एम.वी. की बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा ने बढ़ाई कॉलेज की शान, डेवी यूनिवर्सिटी में "शिंदा शिंदा नो पापा" की स्टार कास्ट ने किया बच्चों का मनोरंजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬੀ.ਵੋਕ (ਪ੍ਰਿੰਟਿਗ ਟੈਕਨੋਲੋਜੀ) ਤੀਜਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਰਿਹਾ, अमृतपाल सिंह के बाद शिवसेना नेता की हत्या करने वाले आरोपी संदीप सिंह ने भी किया जेल से लोकसभा चुनाव ... लोकसभा चुनाव 2024 : ‘मुझे की गई शराब ऑफर, कार्यकर्ताओं ने मेरे रूम में की गंदी हरकतें, इस्तीफा देने ... बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री को लगा बड़ा झटका, करीबी ने थामा आप पार्टी का दामन, CM मान ने जॉइंन कर... मसाला कंपनियों का सेहत से खिलवाड़ जारी, देश भर में चल रहीं कई नकली मसाला फैक्ट्रियां, लकड़ी के बुराद... पंजाब : DGP गौरव यादव को मिली बड़ी राहत, जाने पूरा मामला,
Translate

जिला जालंधर के कौन से 19 स्कूल बनने जा रहे हैं स्मार्ट,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=20].

Which 19 schools of Jalandhar are going to be formed Smart

कौन-कौन सी सुविधाओं से लेस होंगे यह स्कूल, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big City न्यूज़ “शिक्षा” जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जिले के 19 सरकारी स्कूलों की रूपरेखा बदलने के लिए पंजाब सरकार ने 1.45 करोड रुपए की राशि जारी करके इन स्कूलों को स्मार्ट स्कूल के तौर पर विकसित करने का फैसला लिया है, जिससे इस में मानक शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधायें भी उपलपध करवाई जा सकें /

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए जालंधर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मु2य उदेश्य इन स्कूलों में उपलब्ध की जाने वाली शिक्षा को ओर बढाना और सुचारू ढंग से उपलपध करवाना है / उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों को रचनात्मक प्रणाली से शिक्षा उपलपध करवाई जा सकेगी, जिससे वह अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा सकें / उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से यह विशेष प्रयास किया गया है, जिसका मुख्य उदेश्य बच्चे को अति-आधुनिक सुविधा प्रदान करवा के इन स्कूलों में मानक शिक्षा उपलपध करवाना है /

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

उन्होंने कहा कि इस कदम से सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी प्रायवेट स्कूलों के अपने साथियों के मुकाबले में बड़ी टक्कर दे सकेंगे / उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में से निकलने वाले विद्यार्थी किसी भी मुकाबलो में अपनी पहचान बना सकेंगे / उन्होंने कहा कि जिले के जो 19 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तबदील किया जाना है / उन में सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल भोगपुर, लंबा गाँव, लद्धेवाली, मीठापुर, जूनियर माडल स्कूल लाडोवाली रोड, नकोदर, फिलौर भारगो कैंप, मकसूदा, खुरदुपर, नौगज्जा, समराए, विर्क, आलमपुर बका, मानक, मलियां कलां, बिलगा, बाजवा कलां और नंगल आम शुमार है /

[smartslider3 slider=15].

[smartslider3 slider=17].

प्रोजेक्ट के अधीन 69.50 लाख रुपए क्लासों की मुरम्मत और नवीनी करने पर खर्च किए जाएंगे / इसी प्रकार उन्होंने कहा कि 5.20 लाख रुपए स्कूलों के शौचालयों की मुरम्मत पर खर्च किए जाएंगे / 5.90 लाख रुपए 5 स्कूलों में लडकों के लिए शौचालय बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे / 7.60 लाख रुपए इन स्कूलों में लैंड्ड सकैपिंग के लिए खर्च किए जाएंगे और 57 लाख रुपए इन स्कूलों को अलग ढंग से रंगने के लिए खर्चा जायेगा /

[smartslider3 slider=18].

[smartslider3 slider=19].

इस तरह उन्होंने कहा कि इस के अतिरिक्त इन स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे और सारी पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में करवाई जायेगी / उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इस कार्य के लिए पहले ही अनुदान जारी कर दी है और संबंधित प्रिंसिपल को यह काम करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं /

Which 19 schools of Jalandhar are going to be formed Smart

Latest News