.
.
Terrible Tata 407 and car road accident occurred on Jalandhar Ludhiana National Highway
जालंधर के युवक की कार टाटा-407 से टकराई, युवक की हालत गंभीर,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Accident न्यूज़ जालंधर / लुधियाना : जालंधर-लुधियाना हाईवे पर आज सुबह के समय एक भयानक हादसा हो जाने से सड़क पर लंबा जाम लग गया / बताया जा रहा है कि इस दौरान एक कार सिलेंडरों से भरे टाटा 407 के पीछे जा टकराई, इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया / जिसे पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है /
.
.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान कार की आरसी के मुताबिक जालंधर के रहने वाले शरद गोपाल दीप नगर के रूप में हुई है / जोकि जालंधर से लुधियाना किसी काम के सिलसिले में जा रहा था, लेकिन बताया जा रहा है

कि कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह अपना गाड़ी से संतुलन खो बैठा और कार अपने आगे चल रहे टाटा-407 के साथ जा टकराई जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया /
.
.
घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व घटना संबंधी मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई / वहीं पुलिस का कहना है की कार चालक व्यक्ति को पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है युवक के होश में आने के बाद ही मामले की जाँच की जाएगी /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Terrible Tata 407 and car road accident occurred on Jalandhar Ludhiana National Highway