PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' प्री-नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्रदान कर रहा सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, एच.एम.वी. की बी.ए. पोलिटिकल साइंस (ऑनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राएं शीर्ष पर, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬੀ.ਐਸਸੀ. ਬਾਇਓਟੈਕ ਪੰਜਵਾਂ ਸਮੈਸਟਰ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ, बड़ा झटका BSP को : होशियारपुर से BSP उम्मीदवार ने पार्टी छोड़ जॉइन की AAP, जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस की नाक के नीचे चल रही थी बिना License के Immigration कंपनी, पुलिस ने मालिक ... ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी के लापता होने के बाद परिजनों ने उठाया बड़ा कदम, Toll के कर्मचारियों ने किया कॉलेज के वाइस-प्रिंसिपल के साथ दुर्व्यवहार, उपभोक्ता विवाद ने NHAI को ठो... पंजाब : IAS अधिकारी को दिया राज्य सरकार ने बड़ा झटका, मां की देखरेख काे बताया था बहाना, इस कंपनी ने मंगवाई दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन, टीके की सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल, वैक्सीन लगा...
Translate

कैप्टन इतिहास की किताबों को लेकर अकालियों पर बरसे,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

कहा अकाली दल ने कर दिया पंजाब को बर्बाद, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big Breaking न्यूज़  (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इतिहास की स्कूली किताबों के मामले पर झूठा प्रचार करने वाले अकालियों पर बरसते हुए शाहकोट के लोगों को अपने इलाके और राज्य की बेहतरी के लिए वोटें डालने की अपील की /

आज यहाँ शाहकोट उप चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी के नामांकन पत्र दाखि़ल करने से पहले उनके साथ विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ़ बादलों के नेतृत्व वाले अकाली दल ने अपने 10 वर्षों के शासन के दौरान पंजाब और पंजाबियों के कुछ भी नहीं किया और दूसरे तरफ़ आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खहरा लोगों के कल्याण के साथ जुड़े मसले उठाने की बजाय झूठ-पे-झूठ फैला कर लोगों को गुमराह कर रहा है /

Akalis propaganda on history Capton

लाडी की तरफ से एस.डी.एम. के कार्यालय में कागज़ दाखि़ल करने के मौके उनके साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सीनियर नेता आशा कुमारी और हरीश चौधरी के अलावा राणा गुरजीत सिंह, राजिन्दर कौर भठ्ठल और चौधरी संतोख सिंह उपस्थित थे। /

दाना मंडी में रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल या खहरा की तरह सिफऱ् ढींगे हांक कर समय नहीं बीताते परन्तु वह शाहकोट के लोगों को उनकी सभी जायज माँगें पूरी करने का भरोसा देते हैं / कैप्टन अमरिंन्दर सिंह ने कहा कि हरदेव सिंह लाडी को वोट देने का मतलब पंजाब के बेहतर भविष्य के लिए वोट देना होगा क्योंकि सिफऱ् कांग्रेस पार्टी ही सूबे को तरक्की और ख़ुशहाली की राह पर ला सकती है और एक-एक चुनावी वायदा पूरा करने में विश्वास रखती है / मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लाडी को अरसे से जानते हैं जो साफ़ दिल और दृढ़ निश्चय वाले मनुष्य हैं /

कैप्टन अमरिंन्दर सिंह ने कहा कि अकालियों ने अपने शासनकाल के दौरान सूबे का सर्वनाश कर दिया / उन्होंने कहा कि सूबे के पुनर्गठन से लेकर अकालियों का इतिहास पंजाब के हित तबाह कर देने वाला है / मुख्यमंत्री ने कहा कि सेहत से शिक्षा और कृषि से उद्योग तक शिरोमणि अकाली दल ने सूबे की हरेक संस्था तबाह कर दी और अब जब अकाली विरोधी पक्ष में हैं तो भी वह पंजाब और पंजाबियों की तरक्की और ख़ुशहाली के विरुद्ध लगे हुए हैं /

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से लाडी की गिरफ़्तारी की की जा रही माँग पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने इस बयान को बेतुका कह कर रद्द कर दिया / उन्होंने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री बेतुकी बातें कर रहा है / उन्होंने पूछा, ‘क्या सुखबीर चुनाव आयोग की नुमायंदगी करता है?’

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, साधु सिंह धर्मसोत, बलबीर सिंह सिद्धू, सुखजिन्दर सिंह रंधावा, गुरप्रीत सिंह कांगड़ और सांसद संतोख सिंह उपस्थित थे /