PTB News

Latest news
इस देश में लगा भारतीय मसालों की ब्रिकी पर प्रतिबंध, जानें पूरा मामला, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, राघव चड्ढा विदेश से लौटते ही पहुंचे CM अरविन्द केजरीवाल आवास, राजनीतिक हलचल हुई तेज, बिना लाइसेंस के चला रही इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 को किया गिरफ्तार, हरियाणा : चलती बस में लगी आग, 10 श्रद्धालु जले जिंदा, 25 से ज्यादा झुलसे; डीसी ने हादसे संबंधी क्या ... आखिर क्यों मारा सक्श ने कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान चांटा, समर्थकों ने की सक्श की पिटाई, Video ... अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED को बड़ा झटका, जाने मामला, स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा ऐक्शन, कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन लगवाने वालों को बड़ा झटका, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था पह... जालंधर : प्रसिद्ध सूफी गायक ज्योति नूरां के पिता गुलशन मीर की बिगड़ी तबीयत, करवाया गया अस्पताल में भ...
Translate

हैलीकॉप्टर क्रैश में हिमाचल के बेटे विवेक के घर पहुंचे सेना के अफसर, परिवार का लिया DNA, परिवार का रो-रो के बुरा हाल,

helicopter crash army personal takes dna sample of kangra para commando vivek kumar family

PTB Big Shocking News धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर का पैरा कमांडो जवान विवेक कुमार भी तमिलनाड़ू के नीलगिरी के कन्नूर में हैलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हो गया है. विवेक सीडीएस बिपिन सिंह रावत समेत 13 लोगों में शामिल है, जिनकी हादसे में मौत हुई है. विवेक के घर पर शोक जताने वालों का अब तांता लग गया है. मां और पत्नी प्रियंका रानी का रो-रोकर बुरा हाल है.

विवेक का अभी 2 महीने का बेटा है. घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा है और मां के मुंह से एक ही बात निकल रही है कि, मेरा पुत्तर मुझे छोड़कर कहां चला गया.’ विवेक की पत्नी प्रियंका रानी भी रो-रोकर बेसुध हो रही है. पिता आंगन में कुर्सी लगाए चुपचाप गमगीन बैठे हैं. वहीं, गुरुवार को सेना के जवान भी विवेक के घर पहुंचे हैं.

दरअसल, हादसे में सभी मृतकों के शरीर बुरी तरह जल गए हैं. इसलिए सेना के जवान अब विवेक के घर पहुंचे हैं और परिवार के सदस्यों के डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. डीएनए सैंपल लेने के बाद ये जवान दिल्ली वापस लौटेंगे और वहां, लांस नायक विवेक कुमार के डीएनए के साथ मैच किये जायेंगे. डीएनए मैचिंग के बाद ही मौत की आधिकारिक पुष्टि होगी.

पैरा कमांडो विवेक कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर उपमंडल के कोसरी इलाके के अपर ठेहडू गांव से थे. लांस नायक विवेक कुमार 2012 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे. बाद में वह पैरा कमांडो के रूप में सेवाएं दे रहे थे. साल 2020 में विवेक की शादी हुई थी और 2 माह पहले सितंबर में बेटे के पिता बने थे. उनकी बेटे का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट करने की तमन्ना अधूरी रह गई.

उनके पिता रमेश चंद दिहाड़ी का काम करते हैं. जबकि माता आशा देवी गृहिणी हैं. विवेक का एक छोटा भाई है, जो बैजनाथ के चौबीन में बेकरी में काम करता है. एक बहन की शादी हो चुकी है. विवेक अक्टूबर में घर छुट्टी आए थे. विवेक का ससुराल कोसरी गांव में ही है. 12वीं की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह जैक राइफल में भर्ती हुए थे.

Latest News