PTB News

Latest news
Delhi Liquor Scam मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, शेयर बाजार में निवेशकों को लगा बड़ा झटका, गिरावट के साथ खुली मार्किट, के.एम.वी. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने नए सेशन की शुरुआत पर अपने प्रेरणादायक शब्दों से... एच.एम.वी. की बीएससी (आई.टी.) सेमेस्टर - 6 की छात्रा यूनिवर्सिटी में प्रथम, देश के इस प्रसिद्ध कैंपस में चली गोलियां, 2 कर्मचारी हुए घायल, पकड़ा गया हमलावर, नेपाल में हुआ प्लेन क्रैश, 19 लोग थे सवार विमान में सवार, गिरते ही लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जालंधर पुलिस ने फिर बरामद किया कार सवार से लाखों का कैश, 3 लोगों को लिया हिरासत में, ट्रैवल एजेंट का कारनामा, 30 लाख लेकर अमेरिका के बजाय युवक को भेज दिया दुबई, फिर 55 दिन बंधक बनाकर रख... जालंधर के कारोबारी को मिली गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर धमकी, मांगे 25 लाख रूपये, कहा तेरे नाम पर है गो... AGI फिजिकल फिटनेस चैंपियनशिप का किया जाएगा 30 जुलाई से आयोजन,
Translate

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पवन टीनू ने लोकसभा क्षेत्र जालंधर के नए कार्यालय का किया उद्घाटन,

aam-aadmi-party-candidate-pawan-tinu-inaugurated-the-new-office-of-lok-sabha-constituency-jalandhar

.

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : जालंधर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के नए कार्यालय का उद्घाटन गुरु रविदास जी चौक के पास किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले पूरे सम्मान के साथ अरदास की गई और फिर कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, विधायक रमन अरोड़ा, वरिष्ठ नेता गुरचरण सिंह चन्नी और अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा उद्घाटन किया गया।

.

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवन टीनू ने कहा कि आम आदमी पार्टी को लगातार जीत की ओर बढ़ता देख कांग्रेस और अकाली दल एकजुट हो गए हैं।जिसका सबूत चरणजीत सिंह चन्नी की घिनौनी मानसिकता को दर्शाने वाला वीडियो है, जिसे लेकर अकाली नेताओं ने पहले कड़े बयान दिए थे और अब चुनाव के दौरान आप के प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस और अकाली दल दोनों एकजुट हो गए हैं।

.

पवन टीनू ने विरोधियों द्वारा नशे को लेकर की जा रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि जब कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मंच पर गुटका साहिब पकड़कर नशे के खिलाफ संघर्ष खत्म करने की कसम खाई थी, तब चन्नी भी उसी मंच पर थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद न ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने और न ही चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री रहते हुए कोई सख्त कार्रवाई की, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त रहे।

.

पवन टीनू ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की भगवंत सिंह मान सरकार ने नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिन बड़े नेताओं पर ऐसे आरोप थे उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है। पवन टीनू ने आश्वासन दिया कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से जीतकर वह जालंधर से नशे को पूरी तरह खत्म कर देंगे। इस मौके पर अश्विनी अग्रवाल प्रभारी लोकसभा जालंधर, अमृतपाल सिंह जिला अध्यक्ष शहरी, स्टीफन क्लेयर जिला अध्यक्ष ग्रामीण, गुरिंदर सिंह शेरगिल सचिव शहरी, मंगल सिंह बस्सी चेयरमैन पंजाब एग्रो, बारी सलमानी चेयरमैन माइनॉरिटी विंग,

.

राजविंदर कौर प्रभारी हलका जालंधर कैंट, मोहिंदर भगत प्रभारी हलका जालंधर पश्चिम, दिनेश ढल प्रभारी हलका जालंधर उत्तर, प्रिंसिपल प्रेम कुमार प्रभारी हलका फिल्लौर, जीत लाल भट्टी प्रभारी हलका आदमपुर, इंद्रवंश सिंह चढ़ा मेंबर ट्रेड कमीशन, आत्म प्रकाश सिंह बब्लू राज्य संयुक्त सचिव, डा मोहिंदर जीत सिंह, संजीव भगत जिला मीडिया प्रभारी, गुरप्रीत कौर जिला महिला विंग गुरनाम सिंह,

.

रोबिन सपला, मेजर सिंह,और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस अवसर पर भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मेजर कुलविंदर सिंह, एडवोकेट जेपी सिंह, बलविंदर सिंह सरपंच मामोवाल महलां, रजनीश संधू स्लचान शाहकोट, जसपाल सिंह निहालुवाल पूर्व सरपंच, गुरमुख सिंह रामा मंडी, सतपाल सिंह सेवानिवृत्त डीएसपी, बलवंत सिंह, करमजोत सिंह प्रॉपर्टी डीलर, प्रिंस गुप्ता अपने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। 

.

इसके बाद बाजीगर समुदाय के लोग हलका आदमपुर के गांव बिनपालके में एकत्र हुए और आम आदमी पार्टी के लिए लड़ने की कसम खाई। पवन टीनू ने उनका सम्मान करते हुए कहा कि वह हर वर्ग की समस्याओं को भली-भांति जानते हैं और इन समस्याओं को हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह ही आप की ताकत है इस मौके पर अन्यों के अलावा हलका प्रभारी जीत लाल भट्टी, चेयरमैन सरवन सिंह भट्टी, अध्यक्ष जनक राज, महासचिव सतपाल,

.

वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह, बिशन कुमार अशैन मोर्चा पंजाब, सुखविंदर सिंह उपाध्यक्ष, भूपिंदर सिंह कोषाध्यक्ष, इंस. हरभजन सिंह स्नेहा, जस दयाल सिंह, नरिंदर सिंह नंदी, सतनाम सिंह मनकोटिया, मदन लाल ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य शख्सियतें मौजूद थीं। इसी तरह बीती रात अलावलपुर में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलमान बारी, हाजी बशीर, हाजी कमालदीन के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी सभा कर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की। 

.

बीती रात अलावलपुर में जीत लाल भट्टी हलका प्रभारी के नेतृत्व में जसवीर कौर पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, सुखबीर कुमार पूर्व पार्षद, संजीव मिंटू पूर्व पार्षद, हंस राज भैरो आदि नेताओं ने अकाली दल छोड़ और राम रतन पूर्व पार्षद पप्पी ने बसपा छोड़, वहीं पूर्व पार्षद विनोद कुमार कांग्रेस छोड़कर अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए पवन टीनू ने उनका स्वागत किया और आश्वासन दिया कि पार्टी में उनका हर तरह से सम्मान किया जाएगा।

Latest News