PTB News हेल्थ : एंटी ओबेसिटी-डे जोकि विश्वभर में मनाया जाता है को ध्यान में रखते हुए जालंधर के प्रसिद्ध Jammu Hospital भी एंटी ओबेसिटी-डे मना रहा है / इस दौरान Jammu Hospital विशेष छूट के साथ मोटापे से परेशान लोगों के लिए कम कीमत में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के माध्यम से इलाज मुहैया करवा रहा है ताकि भारत का हर नागरिक स्वस्थ तथा सुन्दर दिखे /
इस दौरान PTB News के साथ विशेष बातचीत के दौरान Jammu Hospital के Dr. GS Jammu ने बताया कि मोटापे का खतरा विश्व स्तर पर साथ ही भारत में भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन लोग मोटापे का इलाज इस लिए नहीं करवा पाते क्योंकि इसका इलाज थोड़ा महंगा है और लोग इलाज से वंचित रह जानते हैं /
इसी बात को ध्यान में रखते हुए Jammu Hospital पिछले कुछ दिनों से एंटी ओबेसिटी-डे सप्ताह मनाते हुए उन सभी मोटापा ग्रस्त लोगों के लिए विशेष छूट के साथ इलाज मुहैया करवा रहा है ताकि सभी जरूरतमंद मरीजों का इलाज कम खर्च के साथ किया जा सके, जिससे वह शरीर में मोटापे की वजह से होने वाली बिमारियों से भी बचें और देखने में सुंदर भी लगें /
Dr GS Jammu ने आगे बताया कि जरूरतमंद मरीजों की मदद के उदेश्य से वह सस्ती कीमत पर बेरिएट्रिक सर्जरी कम कीमत पर पिछले काफी दिनों से मुहैया करवा रहे हैं और इसका नतीजा यह है की अभी तक एंटी ओबेसिटी-डे सप्ताह जो हम मना रह हैं इस दौरान बहुत लोग अपना इलाज करवाकर जा चुके हैं और बहुत से लोग इलाज के लिए लगातार रजिस्ट्रेशन करवा भी रहे हैं /
इस दौरान Dr GS Jammu ने यह भी बताया कि यह ऑफर सिर्फ सिमित समय तक ही है और जो इस दौरान रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हीं जरूरतमंद मरीजों का इलाज कम क़ीमत में किया भी जायेगा / उन्होंने सभी से अनुरोध किया है की मोटापे से ग्रस्त रोगी जल्द से जल्द Jammu Hospital में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और समय से इलाज करवाकर मोटापे से छुटकारा पाएं /