PTB Big न्यूज़ तरनतारन : पंजाब के जिला तरनतारन से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है / जहां के अधीन पड़ते पट्टी शहर में स्थित बैंक में आज उस समय सनसनी फैल गई जब देखते ही देखते कुछ अज्ञात लुटेरों ने बैंक में धावा बोल दिया / बैंक ऑफ़ बड़ौदा में दाखिल हुए इन अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर केशियर से नकदी लूटी और भागने में कामयाब हो गए /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरों ने जाते समय बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड से राइफल भी छीन ली / यही नहीं लुटेरे जाते-जाते हुए बैंक में लगे CCTV कैमरों की DVR भी साथ ले गए हैं / बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे के करीब इस वारदात को बैंक ऑफ़ बड़ोदा में चार लुटेरों ने अंजाम दिया /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में एक-एक कर के लुटेरे दाखिल हुए थे / इस दौरान लुटेरों ने सबसे पहले बैंक के गार्ड की राइफल छीनी, जिसके बाद कैशियर गुरप्रीत सिंह की कनपट्टी पर पिस्तौल रखकर कैश लूटा / करीब डेढ मिंट के समय दौरान डकैती की वारदात को अंजाम देकर चारों लुटेरे फरार हो गए,
फ़िलहाल इतना नहीं पता चला पाया है कि लुटेरों ने कितना कैश लूटा, इस बाबत अभी तक अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए हैं / वहीं इस सनसनीखेज वारदात की सुचना मिलते ही स्थानीय DSP व थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और इलाके में नाकाबंदी करवा कर अज्ञात लुटेरों को ढूंढने की कोशिश जारी है /