PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,
Translate

अजय देवगन की ‘Raid’ जैसी फिल्म भी इस ‘Raid’ के आगे पड़ी फीकी, सेक्टर 9 उद्योगपति ने दीवारों में छिपा रखे थे करोड़ों रुपए, ऐसे हुआ खुलासा,

faridabad industrialist raid news haryana news updates GST department team raid Big Shocking News PTB Big News

PTB Crime न्यूज़ फरीदाबाद : टैक्स बचाने के लिए तो कहीं काली कमाई कर करके लोग पैसों को ऐसी जगहों पर संजोकर रखते हैं कि रेड करने वाली टीम भी सन्न रह जाती है। हरियाणा के फरीदाबाद में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब वहां के एक प्रसिद्ध उद्योगपति के यहां जीएसटी विभाग ने अचानक रेड कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के सेक्टर 9 में रहने वाले एक उद्योगपति पर जब जीएसटी विभाग की टीम ने रेड की तो नजारा चौकाने वाला था। टीम को रेड के दौरान दीवारों में करोड़ों रूपए मिले। दीवारों से बरामद रुपयों की जब गिनती की गई तो लगभग 3 करोड़ रूपए निकले। जीएसटी विभाग की टीम ने यह पूरा कैश इनकम टैक्स की टीम को बुलाकर उसे सौंप दिया। उद्योगपति पर अब आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।

बताया जाता है कि, उद्योगपति ने सेक्टर 6 में एक फैक्ट्री बना रखी है, लेकिन आरोप है कि उद्योगपति टैक्स की चोरी कर रहा था। जिसके बाद जीएसटी की टीम ने उद्योगपति पर अचानक रेड की और इस दौरान टीम को अजय देवगन की फिल्म ‘Raid’ की याद आ गई।

दरअसल, उद्योगपति ने अपने घर में दीवारों के अंदर कई जगह बना रखीं थीं और वहीं 3 करोड़ रूपए का कैश छिपा रखा था। रेड करने आई टीम ने शक होने पर दीवारों को तोड़ा और उसमें से कैश बरामद किया। कैश को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाई गई थी। इस खबर के बाद इलाके में उक्त उद्योगपति चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

Latest News

Latest News