PTB News

Latest news
ATM से कैश निकालना होगा और महंगा, फीस बढ़ाने को लेकर RBI ने क्या कहा, दिल्ली में आज होगा महा ‘दंगल’, 1.56 करोड़ वोटर करेंगे 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, क्रेटा कार सवार बदमाशों ने पंजाब कांग्रेस नेता पर की छह राउंड फायर, पूर्व विधायक जीरा की बच गई जान गौ-तस्करों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गोली मारने का आदेश किया जारी, मशहूर पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के महिला सशक्तिकरण सेल द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर अतिथि व्याख्... एचएमवी में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव 'विश्व कैंसर डे' मौके सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने दिशा-एन इनीशिएटिव के तहत मनाया बसंत पंचमी पर्व : दिया सस्टेनेबिलिटी का संदे...
Translate

जालंधर के AAP नेता के खासमख़ास ने पंजाब के मंत्री का ‘PA’ बनकर दिया जालंधर की AAP नेत्री को बड़ा ऑफर, थाने पहुंची शिकायत, मजीठिया ने सुनाई खरी खोटी,

punjab jalandhar punjab minister fake pa fraudulently offer chairmanship jalandhar aap women leader sexually abuse PTB Big News

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : खुद को पंजाब के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर लालजीत भुल्लर का PA बता एक व्यक्ति ने जालंधर में आम आदमी पार्टी की एक महिला नेत्री को चेयरमैनी और टिकट का ऑफर दिया। इसके साथ ही कहा कि बस उससे बात करती रहा करे। आप की महिला नेता ने इसकी थाने में शिकायत कर दी है। शिकायत की जांच के बाद किस व्यक्ति ने फोन किया था, महिला नेता को इसका भी पता चल गया है।

महिला नेता हरमिंदर कौर ने थाना डिवीजन 2 के SHO को शिकायत देते हुए धमकियां देने व मंत्री का PA बन झांसे में फंसाने वाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। हरमिंदर ने शिकायत में लिखा- मेरे घर पर मेरे दो बच्चे और एक बुजुर्ग माता रहती है। मैं पिछले कई महीनों से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ी हुई हूं। इससे पहले मैंने कभी किसी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं किया। मुझे धमकियां आ रही रही हैं। मेरी नीचे लिखी बातों पर ध्यान दिया जाए।

मेरी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और न ही मेरा किसी के साथ कोई बैर विरोध है। मेरे हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल बहुत अच्छे हैं और उनके साथ मेरा परिवार जैसा माहौल है। 26 अप्रैल 2023 को लोकसभा उपचुनाव के दौरान उन्होंने अपने घर के पास गली में मीटिंग रखी थी। लेकिन इसकी परमिशन चुनाव आयोग से उनके पास नहीं थी। इसलिए इसे प्रदीप सिंह के घर पर आर्य नगर में शिफ्ट कर दी गई।

26 अप्रैल को ही मुझे 905*****86 नंबर से फोन आया कि और कहा कि वह मंत्री लालजीत भुल्लर का पीए बोल रहा है। वह मंत्री से बात करके उन्हें नगर निगम चुनाव में टिकट भी दिला देगा और चेरयमैन भी बनवा देगा। बस आप हमारे साथ बात करते रहा करो। 10 मई को 987*****83 नंबर से सुबह तड़के 2 बजकर 38 मिनट और फिर मोबाइल नंबर 771*****94 से सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर फोन आया। इन तीनों नंबरों पर 29 सेकेंड, 7 मिनट 16 सेकेंड और 17 मिनट 14 सेकेंड बात हुई।

मेरी विनती है कि इन नंबरों की डिटेल और एड्रेस निकलवाए जाएं। इन लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए। इनके साथ साजिश में जो लोग शामिल हैं उन पर भी बनती कार्रवाई की जाए। मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है कि मेरी मदद करेगा। थाने में दी शिकायत शिकायत में आप की महिला नेता हरमिंदर कौर ने बाकायदा जिन-जिन नंबरों से काल आई थी और किस समय काल आई कितनी देर बात हुई इसकी सारी डिटेल थाने में दी थी। थाने में पुलिस ने जांच के बाद फोन करने वाले शख्स को ढूंढ निकाला है।

बताया जा रहा है कि यह जालंधर नार्थ के AAP नेता का कोई खासम खास है। महिला नेता ने अपनी शिकायत में संगीन आरोप लगाए हैं कि मंत्री का फर्जी पीए बनकर फोन करने वाले व्यक्ति ने चेयरमैन बनाने और टिकट दिलाने की एवज में एब्यूज करने की कोशिश की। मंत्री के फर्जी पीए ने कहा कि फोन पर बात करते रहा करो।

वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी जालंधर में आप की महिला नेता को को मंत्री के फर्जी पीए के फोन लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिस नैतिक पतन की ओर आम आदमी पार्टी चल है, उसकी कोई सीमा नहीं है। साफ है कि इस अनैतिक शासन में हमारी बेटियां-बहनें सुरक्षित नहीं हैं। लाल चंद कटारुचक जैसे यौन अपराधियों को मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिया गया प्रोत्साहन ऐसी परिस्थितियों के लिए जिम्मेदार है।

Latest News

Latest News