PTB News

Latest news
डॉ. पलक गुप्ता बौरी सीएसआर डायरेक्टर इनोसेंट हार्ट्स को समाज-कल्याण हेतु दिए गए योगदान के लिए किया ग... जालंधर : आज है धनतेरस, लोगों को होगी परेशानी, किसान फिर से धरने पर, जालंधर : Advocate मनदीप सिंह सचदेवा की बदौलत मिला, जालंधर के Immigration कारोबारी Sukhchain Singh Ra... Share Market में आज देखने को मिली तेजी, निवेशकों की वेल्थ 5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी, जालंधर : स्कूल के Head Teacher व Clerk ने मिल कर दिया बड़ा कांड, जाँच में जुटे अधिकारी भी रह गए हैरान... सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की अंतरस्कूल खेल प्रतियोगितायों का हुआ समापन्न, श्री चंदर मोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल ने केएमवी एक्सप्रेशंस ब्लॉग का किया उद्घाटन, एचएमवी ने नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में भव्य कौशल से उद्यमिता दिवाली मेला का आयोजन किया... आईवी वर्ल्ड स्कूल जालंधर के नन्हें छात्रों ने प्रस्तुत किए “ जीवन के रंग” हिमाचल में बनीं कैंसर, हार्ट अटैक और ब्लड शुगर से लेकर करीब 23 दवाएं, सैंपल हुए फेल,
Translate

पंजाब सरकार ने अब बदला Schools और दफ्तरों के खुलने का समय, जानें क्यों और किस लिए,

punjab school office timings changed rakhi festival 2023 raksha bandhan 2023

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राखी के त्योहार के मद्देनजर राज्यभर के स्कूलों और सरकारी दफ्तरों के समय में कुछ राहत दी है। दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा 13 दिसंबर 2022 की अधिसूचना अनुसार राखी का त्योहार 30 अगस्त दिन बुधवार को पंजाब सरकार के समूह दफ्तर, स्कूल आदि 2 घंटे देरी से खुलेंगे। सरकारी दफ्तरों का समय 9 बजे का है, इसलिए राखी के त्योहार पर 30 अगस्त को दफ्तरों के खुलने का समय 11 बजे होगा।

वहीं पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार समूह स्कूलों का समय सुबह 8 बजे का है, जो 30 अगस्त को 10 बजे खुलेंगे। लेकिन आपको यह भी बता दें कि शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा बिना भद्रा काल में मनाना शुभ होता है। अगर रक्षाबंधन के दिन भद्रा रहे तो इस दौरान राखी नहीं बांधनी चाहिए। लेकिन इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार 30 अगस्त को सुबह श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ यानी 10 बजकर 58 मिनट से भद्रा लग जाएगी जो रात को 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। इस साल भद्रा रक्षाबंधन के दिन पृथ्वी पर वास करेंगी जिस कारण से भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं रहेगा।

ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार भद्राकाल में अशुभ माना गया है। इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा जिस कारण से राखी के त्योहार को लेकर मतभेद बना हुआ है। हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण पूर्णिमा तिथि लगते ही भद्रा शुरू हो जाएगी। भद्रा का समापन 30 अगस्त की रात को 9 बजकर 01 मिनट पर होगा। वहीं मुहूर्त शास्त्र के अनुसार जब भी भद्रा की स्थिति हो ऐसे में भद्रा मुख का त्याग करके भद्रा पूंछ के समय को देखकर शुभ कार्य किया जा सकता है। 30 अगस्त को भद्रा पूंछ का समय शाम 05 बजकर 30 मिनट से लेकर 06 बजकर 31 मिनट तक रहेगी।

वहीं 30 अगस्त को भद्रा मुख का समय शाम 06 बजकर 31 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। शुभ मुहूर्त शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि और अपराह्र काल यानी दोपहर के समय भद्रा रहित काल में मनाना शुभ होता है। लेकिन इस वर्ष 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी। भद्रा में राखी बांधना अशुभ होता है। ऐसे में 30 अगस्त 2023 को रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है। वहीं 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 7 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं।

Latest News

Latest News