PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

ज्वेलरी शॉप की दीवार तोड़कर सवा करोड़ के जेवरात चुरा ले गए चोर, जाते समय DVR भी ले गए साथ,

punjab-amritsar-jewelery-shop-charanjit-jeweler-burglary-1-crore-25-lakh-jewelery-stolen-police-action

.

PTB Crime न्यूज़ अमृतसर : पंजाब के जिला अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में सेंध लगते हुए शॉप की दीवार तोड़कर उसमें रखे सवा करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। यही नहीं चोर लाखों के गहने तो साथ में लेकर गए ही साथ में दुकान के अंदर लगे CCTV कैमरे के DVR को भी साथ ले गए।

.

.

अमृतसर के घन्नूपुर काले इलाके में स्थित चरणजीत ज्वेलर की दुकान में बीते दिन आधी रात को चोर घुस गए। चोरों की ओर से दुकान के पीछे की दीवार को तोड़ा गया। दो चोरों ने मिलकर पहले दीवार को तोड़ा फिर सामान को बोरी में डाला और ले गए। दुकान के साथ ही उनकी बिल्डिंग बन रही है जहां से चोरों ने पूरे पिलर को ही उखाड़ दिया और वहां से अंदर घुसे।

.

.

दुकान के सामने लगे CCTV में चोर बोरी में डालकर समान ले जाते दिखे। पहले एक चोर दुकान की छत पर दिखा फिर दूसरा चोर उसे समान पकड़ा रहा था। उसके बाद दोनों फरार हो गए। दुकान के मालिक चरणजीत के मुताबिक उनकी 24 साल की कमाई को चोरों ने खाली कर दिया। उन्होंने बताया की चोर 70 से 80 किलो चांदी, बाकी सोने के गहने और गल्ले में लाखों में पड़ा कैश भी ले गए।

.

.

दुकानदार के मुताबिक अभी तक पूरी चोरी का एस्टीमेट नहीं लगाया जा सकता। अभी उन्हें जो दिख रहा है उसी के आधार पर बता रहे हैं। इसके बाद वो हिसाब लगाएंगे तो समझ आएगा कि असलियत में चोरों ने कितनी चोरी की है। छेहरटा पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आस पास की दुकानों में लगे CCTV की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

.

.

.

Latest News