PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर-लुधियाना हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, ट्रक यूनियनों ने किया बड़ा ऐलान,

punjab-jalandhar-truck-union-will-block-jalandhar-ludhiana-highway-ladowal-toll-plaza

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर : पंजाब में जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल को आज ट्रक यूनियन द्वारा दोपहर 12 बजे बंद कर दिया गया। दोनों तरफ से रास्ता बंद कर यूनियन द्वारा दरियां बिछा दी गई हैं। ट्रकों के साथ यूनियन हाईवे पर मौजूद है। ये धरना शाम करीब 4 बजे तक जारी रहेगा। वहीं, धरने को लेकर लुधियाना पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

.

.

सुरक्षा के लिए मौके पर भारी फोर्स के साथ साथ वाटर कैनन भी खड़े किए गए हैं। केंद्र सरकार पर अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए ट्रक यूनियन और पांच मजदूर यूनियनों ने मिलकर बुधवार को ये फैसला लिया था। ट्रक यूनियन पंजाब के अध्यक्ष हैप्पी संधू ने कहा है कि सरकार केवल बैठकें कर समय बर्बाद कर रही है, लेकिन अब वे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे और धरना देंगे। ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान हैपी संधू ने कहा- अपनी मांगों को लेकर

.

.

पिछले दो माह में सरकार के साथ मीटिंग कर रहे हैं। मगर, सरकार इसे लेकर कोई नतीजा नहीं निकाल पा रही। अब अगर सरकार उनकी समस्याओं का हल नहीं निकालती तो वह अनिश्चितकाल तक धरना लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। गुरुवार को वह मेडिकल सुविधाओं को छोड़कर अन्य कोई भी वाहन टोल प्लाजा से आने जाने नहीं देंगे। संधू ने कहा- कोरोनाकाल में ट्रकों पर टैक्स माफ कर दिया गया था, उसे नियमित किया जाना चाहिए।

.

.

.

Latest News