PTB News

Latest news
इस देश में लगा भारतीय मसालों की ब्रिकी पर प्रतिबंध, जानें पूरा मामला, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, राघव चड्ढा विदेश से लौटते ही पहुंचे CM अरविन्द केजरीवाल आवास, राजनीतिक हलचल हुई तेज, बिना लाइसेंस के चला रही इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 को किया गिरफ्तार, हरियाणा : चलती बस में लगी आग, 10 श्रद्धालु जले जिंदा, 25 से ज्यादा झुलसे; डीसी ने हादसे संबंधी क्या ... आखिर क्यों मारा सक्श ने कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान चांटा, समर्थकों ने की सक्श की पिटाई, Video ... अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED को बड़ा झटका, जाने मामला, स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा ऐक्शन, कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन लगवाने वालों को बड़ा झटका, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था पह... जालंधर : प्रसिद्ध सूफी गायक ज्योति नूरां के पिता गुलशन मीर की बिगड़ी तबीयत, करवाया गया अस्पताल में भ...
Translate

डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार,

crpf-welfare-association-and-dav-university-join-hands-to-educate-crpf-personnels-wards

.

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : डीएवी यूनिवर्सिटी और सीआरपीएफ वेलफेयर एसोसिएशन (सीडब्ल्यूए) ने सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर डॉ. मनोज कुमार और सीडब्ल्यूए की अध्यक्ष श्रीमती रिमझिम सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री अनीश दयाल सिंह, महानिदेशक और श्री बी एस नेगी, डीआइजी, सीआरपीएफ भी उपस्थित थे।

.

.

साझेदारी के तहत, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर, शहीदों, सेवारत, पूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए विशेष प्रावधानों के साथ, पात्रता मानदंडों के आधार पर सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को प्रवेश प्रदान करेगा। यूनिवर्सिटी सीआरपीएफ परिवारों के बच्चों को ट्यूशन फीस और छात्रावास शुल्क को कवर करते हुए छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। डीएवी यूनिवर्सिटी सीडब्ल्यूए के नामांकन पर शहीद, सेवारत और सेवानिवृत्त बल कर्मियों के बच्चों को 100 सीटें प्रदान करेगी।

.

.

डीएवी यूनिवर्सिटी के फेकल्टी, स्टूडेंट्स, और कर्मचारी जागरूकता पैदा करने के लिए सीआरपीएफ प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे, साथ ही दोनों संगठनों के बारे में जागरूकता फैलाने के कार्य भी करेंगे। सीआरपीएफ और डीएवी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के हित में संसाधन-साझाकरण के लिए भी प्रयास करेंगे।

.

.

श्री अनीश दयाल सिंह ने साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने में सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह पहल अपने बल कर्मियों के कल्याण के प्रति सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी सीआरपीएफ जवानों के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है।

.

सीआरपीएफ भारत में एक आंतरिक सुरक्षा बल है, जिसकी भूमिका में कानून और व्यवस्था बनाए रखना और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए पुलिस संचालन में राज्य क्षेत्रों की सहायता करना है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. संजीव के अरोड़ा सहित बल के कई वरिष्ठ अधिकारी और डीएवी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

.

.

Latest News