PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,
Translate

जालंधर में नहीं थम रहा चोरों का आंतक, पाश इलाके से चोर कार लेकर हुए फरार,

the-terror-of-thieves-is-not-stopping-in-jalandhar-the-thieves-escaped-with-a-car-from-mohalla-govindgarh

PTB Crime न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जालंधर पुलिस कमिश्नर के सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद चोर जालंधर के पॉश इलाके में खड़ी एक गाड़ी को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गए। यह चोरी की वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, गाड़ी के चोरी हो जाने की जानकारी गाड़ी मालिक को सुबह उस समय पता चला जब गाड़ी मालिक घर के बाहर ही खड़ी गाड़ी को अपने स्थान पर नहीं मिली।

.

.

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस को दिए बयानों में जालंधर के मोहल्ला गोविंदगढ़ निवासी विशाल सिंह पुत्र स्वर्गीय सरदार प्रेम सिंह मकान नंबर EG-909 ने बताया कि उनकी गाड़ी संख्या PB08-AD-1174 मारुती कार वह रोजाना की तरह अपने घर के बाहर लगते थे, लेकिन आज सुबह यानि सुबह के समय वह जब उठे तो उन्होंने देखा की गाड़ी अपने स्थान पर नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने पास ही में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की

.

.

तो पता चला की करीब सुबह के 4.40 बजे अज्ञात दो चोर जिन्होंने अपने मुँह एक कपड़े से ढके हुए थे ने देखते ही देखते गाड़ी का दरवाजा एक चोर ने खोला और गाड़ी को स्टार्ट कर ले गया। उन्होंने आगे यह भी बताया कि उसके पीछे-पीछे एक अन्य चोर जोकि दोपहिया वाहन पर सवार था भी उसके पीछे भाग खड़ा हुआ। विशाल सिंह ने पीटीबी न्यूज़ की टीम द्वारा पूछे जाने पर यह भी बताया कि शहर में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं

.

.

और चोर बिना किसी डर के चोरी की वारदातों को अंजाम देते चले आ रहे हैं, जिसके लिए जिला पुलिस मुख्य रूप से जिम्मदेदार है जो चालान के नाम पर तो नाके लगाकर रखती है, लेकिन जनता की जानमान की उनको कोई भी ख़बर नहीं है। उन्होंने आगे यह भी बताया की वारदात के तुरंत बाद पुलिस को हमारी और से लिखित कंप्लेंट देने के बावजदू शहर के बीचों बीच लगे सीसीटीवी कैमरे आज वारदात के दो दिन बीत जाने के बाद भी ना तो पुलिस कैमरों से कुछ खंगाल पाई है और ना ही चोरों को ढूंढ सकी है।

.

.

Latest News