PTB News

Latest news
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त... हिमाचल प्रदेश के इंदौरा में भी गिरा मिला मिसाइल का टुकड़ा, लोगों में दहशत, सेना को दी गई सुचना, देश के पेट्रोल पंप कल से नहीं लेंगे होगी UPI पेमेंट, आखिर क्यों लिया गया फैसला, जालंधर प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्या किये इंतजाम, पंजाब के किस जिले में किया पाक... पंजाब में पाकिस्तानी हमले के बीच पुलिस थाने को उड़ाने की आंतकियों की साजिश नाकाम, टाइम बम और RDX सहित... जालंधर में धमाकों की आवाज के बीच, जिलाधीश डॉ हिमांशु अग्रवाल ने की जनता से अपील, पढ़ें, पंजाब में पाकिस्तान का हमला :पठानकोट एयरबेस और जालंधर में ड्रोन-मिसाइल अटैक को कोशिश, स्कूल-कॉलेज कि... पाकिस्तान हमला, धर्मशाला में चल रहे IPL मैच को बीच में किया गया खत्म, दर्शकों ने लगाए पाकिस्तान मुर्...
Translate

जालंधर के कारोबारी को मिली गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर धमकी, मांगे 25 लाख रूपये, कहा तेरे नाम पर है गोली तैयार,

jalandhar-businessman-sachin-aggarwal-get-ransom-call-on-name-gangster-lawrence-bishnoi

PTB Crime न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जिला जालंधर के अधीन पड़ते फिल्लौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के एक कारोबारी को 25 लाख रुपए के लिए फिरौती की धमकी भरी कॉल आने से सनसनी फैल गई है। जिसके बाद उक्त कारोबारी जोकि आढ़ती का काम करते हैं ने मामले की शिकायत फिल्लौर पुलिस और जालंधर देहात पुलिस के DSP फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी गई है।

.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कारोबारी को यह धमकी भरी कॉल दुबई के नंबर से आई बताई जा रही है। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को दिए बयानों में बताया की धमकी देते हुए कॉल करने वाले ने कहा है कि तुम्हारे पास लॉरेंस भाई का मैसेज है, हम 6 माह से तुम्हारी रेकी कर रहे हैं। पिस्तौल की गोली पर तेरा नाम लिखा हुआ है। 25 लाख रुपए तैयार रखो। आखिरी में उक्त युवक ने राम राम बोलकर फोन काट दिया।”

.

.

वहीं आढ़ती सचिन अग्रवाल ने बताया कि उनकी सैफाबाद में बर्फ की फैक्ट्री, लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज और फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़ती का कारोबार है। फोन पर उन्हें धमकी देने वाले व्यक्ति को उनके पूरे कारोबार की शयद जानकारी थी। पुलिस को शिकायत देते हुए सचिन ने बताया कि 21 जुलाई को वह गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्ट्री में थे,

.

.

तभी शाम करीब 4 बजे उनके पास विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज साफ नहीं थी। कारोबारी अग्रवाल ने बताया कि वह किसी कारण से तीन बार फोन नहीं उठा पाए, लेकिन जब 4:11 बजे चौथी बार फोन बजा तो उन्होंने फोन उठाया। फोन करने वाले ने कहा कि आप सचिन अग्रवाल हैं, लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज आया है कि 25 लाख रुपए तैयार रखें।

.

.

हम छह महीने से आपकी रेकी कर रहे हैं। आपके बारे में हमें सिर्फ इतना पता है कि आपकी बर्फ की फैक्ट्री है और हाईवे पर कांटा है। आपको ज्यादा होशियार होने की जरूरत नहीं है, गोली आपके लिए तैयार है, जब 25 लाख रुपए तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम बोलकर फोन काट देना। पीड़ित कारोबारी ने मामले की शिकायत थाना फिल्लौर की पुलिस को बीते दिन यानि सोमवार को दे दी थी।

.

मंगलवार को उक्त आढ़ती ने शिकायत डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी थी। पीड़ित ने कहा कि वारदात की शिकायत के बाद उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई के लिए अनुरोध किया था। मगर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, इसे लेकर थाना फिल्लौर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest News