PTB News

Latest news
केएमवी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया आयोजित, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने किया एक और नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए ब्लड ग्रुपिंग कैंप का कि... प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल ... शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी की एंट्री ने निवेशकों को किया मालामाल, डबल हुए पैसे, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज से शुरू, लाखों धर्मप्रेमियों की आस्था हैं शेषनाग के अवतार श्री सिद्ध बा... 2000 रूपये के नोट के बाद 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाईन, देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के घर में आया नन्हा मेहमान, ‘दीपज्योति’ नाम रखा, जम्‍मू-कश्‍मीर : 24 घंटे में लिया सेना ने जवानों की शहादत का बदला, 3 आतंकी किये ढेर,
Translate

ट्रैवल एजेंट का कारनामा, 30 लाख लेकर अमेरिका के बजाय युवक को भेज दिया दुबई, फिर 55 दिन बंधक बनाकर रखा,

haryana-panipat-immigration-fraud-israna-kurukshetra

.

PTB Big न्यूज़ पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के परधाना गांव के एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगा गया। ठगों ने उसे दुबई भेज दिया। वहां उसे बंधक बनाकर रखा गया। बिना पैसे दिए उससे 55 दिन तक काम कराया गया। वीजा खत्म होने से पहले ही उसे वापस भारत भेज दिया गया। यहां आने के बाद उसने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दंपती और तीन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों से उसका संपर्क नहीं हो सका।

.

.

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में अनिकेत ने बताया कि वह गांव परधाना का रहने वाला है। उसके घर गांव जौंधन निवासी हरपाल का आना-जाना था। एक बार हरपाल ने कहा कि वह कुरुक्षेत्र के पेहवा रोड निवासी प्रवीण व उसकी पत्नी रेणु को जानता है, जो लोगों को अमेरिका भेजने के लिए वीजा लगवाते हैं।

.

.

अगर तुम्हारे परिवार से कोई जाना चाहेगा तो वह उनसे बात करेगा। बात फाइनल होने के बाद जुलाई 2023 में उसकी मुलाकात उक्त दंपती से करवाई गई। जिन्होंने अमेरिका जाने का खर्च 50 लाख रुपये बताया। जिसमें से पहले 30 लाख रुपये मांगे गए। कुछ दिन बाद आरोपी उसके घर गए और 19 लाख रुपये नगद, 11 लाख रुपये ऑनलाइन खाते में ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे सबसे पहले दिसंबर 2023 में दुबई भेजा।

.

.

दुबई पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे लोकेशन भेजी और टैक्सी से वहां पहुंचने को कहा। वहां पहुंचने के बाद उससे मिलने वाले शख्स ने कहा कि अगर उसे यहां रहना है तो उसे काम करना होगा और उसका पासपोर्ट भी छीन लिया। आरोपियों ने उसे वहां एक कमरे में बंद कर दिया और ऑनलाइन गेमिंग कराई। उससे बंधुआ मजदूरी कराई और पैसे भी नहीं दिए। वह 55 दिन तक उनके पास रहा। जिसके बाद आरोपियों ने उसे बताया कि उसका वीजा खत्म होने वाला है, इसलिए वे उसे वापस भेज रहे हैं। वह 14 फरवरी को भारत वापस आ गया।

.

Latest News