PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

पंजाब में चली अंधाधुंध गोलियां, पुलिस ने बरामद किये 50 के करीब गोलियों के खोल, इलाके में फैली सनसनी,

firozpur-gurdwara-sahib-firing-case-three-dead-two-injured

PTB Crime न्यूज़ फरीदकोट : पंजाब के फिरोजपुर शहर में मंगलवार दोपहर को बाइक पर आए 6 बदमाशों ने एक कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें चचेरे भाई-बहन सहित 3 की मौत हुई है। इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान जसप्रीत कौर, दिलदीप सिंह और आकाशदीप निवासी कंबोज नगर के रूप में हुई है, जबकि जंटी और अनमोल सिंह घायल हुए हैं।

.

.

जसप्रीत कौर और दिलदीप सिंह चचेरे भाई-बहन थे, जबकि आकाशदीप दिलदीप सिंह का दोस्त था। वहीं घायल अनमोल सिंह जसप्रीत का सगा भाई और जंटी अनमोल का दोस्त है। बदमाश दिलदीप सिंह को मारने आए थे। बताया जा रहा कि ​​​​दिलदीप आपराधिक प्रवृत्ति का था। वह आशीष गैंग के निशाने पर था। जानकारी के मुताबिक जसप्रीत कौर की एक महीने बाद शादी थी।

.

firozpur-gurdwara-sahib-firing-case-three-dead-two-injured

.

उसके पिता की 5 महीने पहले मौत हो गई थी। ऐसे में उसकी शादी का जिम्मा चचेरे भाई दिलदीप सिंह उर्फ लाली ने उठाया था। आज यानि मंगलवार को दिलदीप सिंह कार में जसप्रीत कौर, चेचेरे भाई और दोस्त के साथ कपड़े खरीदने जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही आशीष गैंग ने अकालगढ़ गुरुद्वारा के समीप उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें जसप्रीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई,

.

firozpur-gurdwara-sahib-firing-case-three-dead-two-injured

.

जबकि दिलदीप सिंह और आकाशदीप सिंह की अस्पताल में मौत हो गई, इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही DIG अजय मलूजा, एसपी सौम्या मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे व घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने घटना स्थल से करीब 50 खाली खोखे बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

.

.

Latest News