PTB News

Latest news
हाईकोर्ट के नए फैसले के बाद क्या कार में लगा सकेंगे गाड़ी मालिक ब्लैक फिल्म? बड़ी ख़बर : महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से की अज्ञात युवकों ने छेड़छाड़, Video Viral, बड़ी ख़बर : जनता को अब मिलेगा 25 लाख तक फ्री इलाज, महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2 हजार रूपये, प्रसिद्ध University में लॉ की पढ़ाई कर रहा छात्र हॉस्टल की 5वीं मंजिल से गिरा, हुई मौत, जालंधर में बीजेपी के सक्रिय नेता के Immigration office Point में पड़ी Raid, जालंधर : मॉडल टाउन के सबसे प्रसिद्ध शोरूम में काम करने वाली महिला ने उठाया खौफनाक कदम, खुशखबरी : पंजाब में अब 6वीं से 9वीं तक के छात्रों को हर महीने मिलेंगे पैसे, जाने क्यों और कैसे? जालंधर कमिश्नरेट में खुद पुलिस भी नहीं है सुरक्षित, महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ हो गया बड़ा कांड, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आखिर फिर से क्यों करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती, पंजाब : पुलिस थाने को मिला पंजाब में पहला व राष्ट्रीय स्तर पर आठवां स्थान, गृह मंत्रालय ने की तारीफ,
Translate

शराब पीने के शौकीनों के लिए बड़ी ख़बर, सस्ती हुई शराब, जानें नए Rate

liquor-rate-decreased-in-punjab

.

.

PTB Big न्यूज़ गुरदासपुर : गुरदासपुर में शराब की कीमतों में कटोती कर दी गई है जो बोतल शराब के शौकीनों को 910 रूपये में मिलती थी उसकी कीमत अब 600 रूपये कर दी गई है। हर बोतल की कीमत कर कर दी गई है। इसकी दरों की सूची सही ढंग से लगाई गई है। गुरदासपुर जिले में नई कीमतें लागू कर दी हई है जबकि पठानकोट जिले के सुजानपुर में भी शराब की कीमतों में कटौती कर दी गई है।

.

.

वणर्नीय है कि यह मुद्दा कई बार अलग-अलग मीडिया समूहों ने कालमों में उठाया था कि गुरदासपुर में शराब बहुत महंगे दामों से मिल रही है, जबकि हिमाचल, चंडीगढ़ व पंजाब के अन्य जिलों से शराब के शौकीन सस्ती शराब लेकर आ रहे थे। जिस कारण मौजूदा ठेकेदारों को भारी नुक्सान झेलना पड़ रहा था। शराब के ठेकेदारों का कहना है कि विभाग के लाईसेंसी ठेकेदारों द्वारा विभाग के पास जमा करवाई गई निर्धारित फीस पूरी नहीं हो रही है।

.

.

जिसके चलते सेल को बढ़ाने के लिए रेट कम किया गया है। गुरदासपुर के ठेकेदारों ने बताया कि अब शराब के रेट कम कर शराब सस्ती कर दी गई है, ताकि लोग बाहर से शराब ना खरीदें और अवैध शराब का काला कारोबार करने वाले तस्करों पर भी शिकंजा कंसा जा सके। गौरतलब है कि गुरदासपुर जिले के मुकाबले पंजाब कुछ ऐसे जिले भी थे जहां पर शराब के दाम में काफी अंतर था। गुरदासपुर में शराब मंहगी होने के कारण लोग बाहर से तस्करी को प्राथमिकता दे रहे थे। ऐसे कई मामलों में पुलिस व एक्साइज विभाग ने करवाई भी की है।

.

.