PTB News

Latest news
रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा, Canada में PM जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय बन सकता है कनाडा का अगला PM? पंजाब में NRI के घर पर हुआ हमला, 2 लोग घायल, 8-10 लोगों ने तेजधार हथियार से किए वार, फैली सनसनी, HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा ब्यान, के.एम.वी. प्रदान कर रहा है स्किल डेवलपमेंट पर आधारित इलेक्टिव सब्जेक्टस के साथ बी.ए., सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर ने सी.ई.वी समूह में शामिल होकर उठाया महत्वपूर्ण कदम,

चंडीगढ़ का एलांते माल फिर विवादों में, टीवी एक्ट्रेस पर गिरी टाइलें, गंभीर रूप से हुई घायल,

child-actress-myesha-dixit-injured-after-tiles-falling-elante-mall-chandigarh

.

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के एलांते मॉल में पिलर से टाइलें गिरने की वजह से बर्थडे सेलिब्रेट करने गई 13 साल की चाइल्ड एक्ट्रेस मायशा दीक्षित व उसकी मौसी सुरभि जख्मी हो गई। जिस जगह से टाइलें उखड़ी थीं, वहां से आवाजाही रोक दी गई है। मायशा ने टीवी सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का, मिष्टी खन्ना, जन जननी मां वैष्णो देवी-कहानी मातारानी और माता वैष्णवी में काम किया है।

.

.

मायशा का परिवार सेक्टर-22 में रहता है। वे वहां जन्मदिन मनाने गए थे। शाम चार बजे सभी मॉल में घूम रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। माइशा के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी काफी व्यस्त है। वह कई टीवी ड्रामा, विज्ञापन फिल्मों में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि लड़की को 1 अक्टूबर से नए प्रोजेक्ट की शूटिंग करनी थी। लेकिन अब इसमें कुछ समय लगेगा।

.

.

लड़की अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। एलांते मॉल के प्रबंधकों ने घटना पर खेद जताया है। घटना के तुरंत बाद पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया। वे जांच में अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं। मॉल की अंदरूनी जांच करवा रहे हैं। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। उधर, इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर ने बताया कि शिकायत आई है। दोनों ठीक हैं। एलांते मॉल में तीन महीने पहले एक टॉय ट्रेन पलट गई थी।

.

.

इस दौरान 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी। 23 जून 2024 को नवांशहर निवासी शाहबाज एक अन्य बच्चे के साथ टॉय ट्रेन की सवारी कर रहा था। इस दौरान ट्रेन पलट गई थी। इस दौरान पिछले डिब्बे में बैठा शाहबाज नीचे गिर गया था। जिसमें उसे चोट आई थी। सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

.

Latest News