PTB News “शिक्षा” : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते चौगिटी बाईपास के साथ स्थित लारेंस इंटरनेशल पब्लिक स्कूल (Lawrence International School) उस समय विवादों में घिर गया। जब स्कूल में लड़कियों द्वारा लड़कों को थप्पड़ मारने का एक Video Social Media पर Viral होने लगे। यह Video कब का है यह तो पता नहीं चला है लेकिन इस Video के Viral होने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक
.आज स्कूल प्रबंधन से मिलने के लिए पहुंचे गए। जहां काफी बहस के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए परिजनों ने नाम नहीं छपने की सूरत में बताया कि काफी समय से Social Media पर एक Video Viral हो रहा था जिसमें लड़कियों द्वारा लड़कों को थप्पड़ मारे जा रहे हैं। जिसे लेकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक गुस्से में थे और आज स्कूल प्रबंधन से मिलने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि
. .इस सारे घटनारकम की जिम्मेदार (Lawrence International School) स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर है जिसके कहने पर लड़कों को थप्पड़ मारने का आदेश एक टीचर द्वारा दिए गया था। इस मामले को लेकर आज परिजनों द्वारा स्कूल में घटना को लेकर काफी रोष देखने को मिला। वहीं इस संबंधी जब कुछ मीडिया के बंधुओं ने घटना संबंधी स्थानीय (Lawrence International School) प्रबंधन से सम्पर्क किया तो पता चला कि
.स्कूल प्रिंसीपल ने कहा कि जल्द ही उक्त टीचर को शोकॉज नोटिस जारी किया जायेगा, ताकि घटना कैसे और किन कारणों से हुई उसका पता चल सके। फ़िलहाल इस घटना के बाद परिजनों में अपने बच्चों को लेकर चहरे पर खौफ साफ दिखाई दे रहा था। सोचने वाली बात तो यह भी है कि (Lawrence International School Jalandhar) में हुई इस घटना का किसी अभिभावक या स्कूल प्रबंधक को पता नहीं चलता अगर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं होती।