PTB Big Breaking न्यूज़ जालंधर : बरनाला के सेशंस जज बी बी एस तेज़ी की अदालत ने जालंधर की CHINMASTIKA OVERSEAS CONSULTANTS, BUILDING NO. 317-B, 2ND FLOOR, MODEL TOWN MARKET, JALANDHAR की मालिक Sheetal Tandon की 24.65 लाख की ठगी के आरोप में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। पंजाब में आए दिन Travel Agent द्वारा बड़ी मात्रा में भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगने के मामले सामने आ रहे हैं I जालंधर के मॉडल टाउन स्थित CHINMASTIKA OVERSEAS CONSULTANTS, BUILDING NO. 317-B, 2ND FLOOR, MODEL TOWN MARKET, JALANDHAR की मालिक Sheetal Tandon और अन्य 4 हरमीत कौर वासी अजनाला,
. .चेतन वासी जालंधर, बॉबी वासी गुरुग्राम, नेहा वासी फगवाड़ा के खिलाफ बरनाला के धनौला थाने में तरसेम सिंह नाम के व्यक्ति को विदेश भेजने का झांसा दे कर उसको नकली वीजा लगाकर 24 लाख 65 हज़ार रूपये की ठगी मारने का आई पी सी की धारा 420, 120 – बी के तहत केस दर्ज किया है I यह कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी CHINMASTIKA OVERSEAS CONSULTANTS, BUILDING NO. 317-B, 2ND FLOOR, MODEL TOWN MARKET, JALANDHAR की मालिक शीतल टंडन और अन्य के खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर 14 लाख 76 हज़ार रूपये की धोखाधड़ी का जालंधर के थाना डिवीज़न नंबर 6 में FIR नंबर 53 तारीख़ 10-04 -2021 IPC की धारा 420 एवं पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल (रेगुलेशन) एक्ट 2014 की धारा 13 के तहत केस दर्ज है I
.
गौरतलब है की इसके इलावा उक्त CHINMASTIKA OVERSEAS CONSULTANTS, BUILDING NO. 317-B, 2ND FLOOR, MODEL TOWN MARKET, JALANDHAR के ख़िलाफ़ थाना सिटी गुरदासपुर में भी राकेश कुमार नाम के व्यक्ति को सिंगापुर भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये की धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ एफ आई आर 28 तारीख़ 06.02.2021 को आई पी सी की धारा 420, 120 – बी एवं पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल (रेगुलेशन) एक्ट 2014 की धारा 13 के तहत केस दर्ज है I इसके इलावा हिमाचल प्रदेश के चम्बा में भी Sheetal Tandon के खिलाफ आई पी सी की धारा 420 और 34 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज है I इसके इलावा हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा थाना में भी उक्त शीतल टंडन, सुरिंदर कुमार वासी करनाल (हरियाणा) और उसको पत्नी आशा के खिलाफ आई पी सी की धारा 451, 504, 506 और 34 के तहत ऍफ़ आई आर नंबर 0070 तारीख 27.04.2023 केस दर्ज है I
. .इससे पहले भी उक्त Sheetal Tandon ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना हिमाचल प्रदेश में स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर के एक पुजारी पर भी शादी के नाम पर बलात्कार करने के आरोप लगा कर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी लेकिन बाद में Sheetal Tandon पर यह आरोप लगा था की उसने उस पुजारी से 15 लाख रूपये ले कर उससे समझौता करके उक्त याचिका वापिस ले ली थी। तब भी यह मामला सोशल मीडिया में बहुत हाई लाईट हुआ था I यहाँ यह भी गौरतलब है कि जालंधर के ADC द्वारा उक्त CHINMASTIKA OVERSEAS CONSULTANTS, BUILDING NO. 317-B, 2ND FLOOR, MODEL TOWN MARKET, JALANDHAR की मालिक Sheetal Tandon को चेतावनी दी गई थी कि भविष्य में ट्रेवल एजेंसी का लाइसेंस पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल (रेगुलेशन) एक्ट 2014 कि धारा 6 (1 ) का उल्लंघन किये जाने पर उसका लाइसेंस भी केंसिल हो सकता हैI
.