PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते वर्कशाप चौक के पास स्थित Glassy junction Bar and Restaurant में पुलिस की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बीती शाम Glassy junction Bar and Restaurant पर यह छापेमारी की गई।
. .पुलिस की अचानक हुई इस करवाई से Glassy junction Bar and Restaurant में मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर मुंह छिपाते नजर आये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने Glassy junction Bar and Restaurant को सील कर दिया है।
. .मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि Glassy junction Bar and Restaurant को लेकर पुलिस को काफी समय से शिकायतें मिल रहीं थीं कि रेस्टोरेंट में युवाओं को खुलेआम शराब परोसी जा रही है, जिसके चलते पुलिस ने बीती शाम यह कार्रवाई करते हुए Glassy junction Bar and Restaurant को को सील कर दिया।
. .