मिड डे मील सप्लाई करने वाले एनजीओ में हुआ जोरदार धमाका, चार की मौत, पांच से ज्यादा लोग घायल,
.
bihar many people died and injured after boiler a exploded in ngo kitchen early morning
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Sad न्यूज़ बिहार : बिहार के मोतिहारी में स्थित एनजीओ के एक किचन में बॉयलर फटने से चार लोगों की मौत हो गई है / वहीं पांच से ज्यादा लोग घायल हैं / यह घटना शनिवार सुबह सुगौली में घटित हुई / घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है /
..
घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है / सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है / जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब कुछ लोग सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए मिड डे मील सप्लाई करने वाले एनजीओ की रसोई में खाना बना रहे थे /
..
सुगौली नगर परिषद के स्कूलों के लिए खाना बनाया जा रहा था / इसी बीच सुबह करीब पांच बजे बॉयलर में धमाका हो गया, जिसके कारण मकान के परखच्चे उड़ गए / घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है / विस्फोट की आवाज सुनने के बाग पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया /
.घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई / स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी / सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पूर्व पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री विधायक रामचंद्र सहनी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
bihar many people died and injured after boiler a exploded in ngo kitchen early morning