PTB News

Latest news
इस देश में लगा भारतीय मसालों की ब्रिकी पर प्रतिबंध, जानें पूरा मामला, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, राघव चड्ढा विदेश से लौटते ही पहुंचे CM अरविन्द केजरीवाल आवास, राजनीतिक हलचल हुई तेज, बिना लाइसेंस के चला रही इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 को किया गिरफ्तार, हरियाणा : चलती बस में लगी आग, 10 श्रद्धालु जले जिंदा, 25 से ज्यादा झुलसे; डीसी ने हादसे संबंधी क्या ... आखिर क्यों मारा सक्श ने कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान चांटा, समर्थकों ने की सक्श की पिटाई, Video ... अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED को बड़ा झटका, जाने मामला, स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा ऐक्शन, कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन लगवाने वालों को बड़ा झटका, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था पह... जालंधर : प्रसिद्ध सूफी गायक ज्योति नूरां के पिता गुलशन मीर की बिगड़ी तबीयत, करवाया गया अस्पताल में भ...
Translate

जालंधर के बीजेपी नेताओं ने की केंद्रीय मंत्री से मिलकर ESI हॉस्पिटल को अपग्रेड करने व गुरुनानक पुरा में फ्लाईओवर को जल्द बनवाने की अपील,

bjp-leaders-of-jalandhar-met-union-minister-arjunram-meghwal-appeal-to-upgrade-esi-hospital-and-construct-flyover-in-gurunanak-pura-soon

.

आखिर क्यों जरूरत है गुरुनानक पुरा फाटक में फ्लाईओवर बनाने की, पूर्व विधायक रजिंदर बेरी और मौजूदा आप पार्टी के विधायक को लेकर क्या कहा?

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : भाजपा जालंधर शहरी के प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर व स्पोक्समैन सन्नी शर्मा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से दिल्ली मे मिले। वहां भाजपा नेताओं ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाया कि क़रीब 7 वर्ष पहले केंद्रीय विधानसभा के गुरु नानक पुरा, चाैगिट्टी ,करोल बाग,नंगलशामा जैसे दर्जनों इलाकों के हजारों लोगों को सुविधा देने के मकसद से मोदी सरकार ने गुरु नानक पुरा फाटक पर फ्लाईओवर बनाने की इजाज़त पंजाब सरकार को दे दी थी और तय हुआ था

.

.

फ्लाईओवर बनाने के आधे पैसे रेल मंत्रालय देगा बाकी पंजाब सरकार देकर ओवरब्रिज का निर्माण करवा लोगो को लाभ देगी। परंतु पिछले 7 वर्षों मे कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ना तो गुरुनानक पूरा फ्लाइओवर बना सकी ना ही मोदी सरकार के रेल मंत्रालय से उसके हिस्से के पैसे आ जाने के बावजूद पंजाब सरकार अपने शेयर के पैसे नहीं दे सकी जिसके चलते आज तक फ़्लाईओवर नहीं बना है। इसको लेकर जालंधर के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल से गुरुनानक पुरा फाटक बनवाने व ESI हॉस्पिटल को अपग्रेड करने की अपील कर दी है।

.

जिसको लेकर भाजपा नेताओ ने लिखित पत्र केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दे दिए हैं। जालंधर भाजपा के प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि भाजपा जालंधर के इ.एस.आई हॉस्पिटल की कैटेगरी चेंज कर मॉडल बनवा लाखो कर्मचारी एवं उनके परिवारों को अच्छा व सस्ता इलाज माहिर डॉक्टरो के माध्यम से करवाएगी। सुशील शर्मा ने यह भी बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी तुरंत कारवाई कर ESI में रीजनल मैनेजर को हॉस्पिटल की मॉडर्न कर कैटेगरी चेंज करने की कारवाई शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं क्योंकि केंद्र सरकार के करोड़ों रुपए से शहीद ऊधम सिंह नगर में बनी ESI हस्पताल भी बिना डॉक्टर स्टाफ समेत बिना इलाज के चल रहा है।

.

bjp-leaders-of-jalandhar-met-union-minister-arjunram-meghwal-appeal-to-upgrade-esi-hospital-and-construct-flyover-in-gurunanak-pura-soon

.

इस वजह से फैक्ट्री एवं अन्य स्थानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। इस विषय पर बात करते भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया कि लदेवाली,क़रोल बाग,चुगिट्टी,रेल विहार,कोटराम दास जैसे इलाकों को सुविधा देने के लिए भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि गुरुनानक पुरा फ़्लाइओवर पास करवाया पर कांग्रेस के पूर्व विधायक रजिंदर बेरी और मौजूदा आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा नहीं बनवा पाए हैं क्योंकि आर.ओ.बी बनाने के लिए भाजपा की केंद्र मोदी सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा पैसे देने के बावजूद पंजाब सरकार द्वारा सात सालो मे दो विधायकों समेत दो राजनीतिक दलों की पंजाब सरकार भी गुरु नानक पूरा फाटक पर ओवर ब्रिज बनवाने मे राज्य सरकार के हिस्से वाले पैसे नही दे सके।

.

.

इसीलिए कांग्रस व आम आदमी पार्टी दोनों जालंधर केंद्रीय विधानसभा मे लोगो को सुविधा देने मे फेल साबित हो गये है, वहीं पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए महामंत्री राजेश कपूर ने बताया लोगो को सुविधा देने मे फेल पंजाब सरकार फेल लदेवाली,गुरुनानक पुरा, चाैगिट्टी के लोगों को सुविधा देने के लिए अब भाजपा की केंद्र सरकार का रेल मंत्रालय सारा खर्च कर ओवरब्रिज बनवा लोगों को सुविधा देगा। इसके लिए रेल विभाग ने भी पंजाब सरकार को सरकारी पत्र निकल दिया है कि गुरु नानक पुरा फ्लाइओवर बनाने का सारा एस्टिमेट बनाने का लिखित पत्र निकाला और बता दिया कि सारा पैसा रेल मंत्रालय देगा, परंतु अब भी पंजाब सरकार इस मामले में सुस्त नजर आ रहे हैं।

.

Latest News