PTB News

Latest news
ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਸੈਸ਼ਨ 2025-26 ਲਈ ਦਾਖਲਾ ਜਾਰੀ, एच.एम.वी. को नैशनल एजुट्रस्ट की ओर से मिला ओवरआल ससटेनेबिलिटी एक्सीलैंकस एंड लीडरशिप अवार्ड, रेलवे ट्रैक पर हुआ जोरदार धमाका, धमाके के बाद पटरी से उतरे 6 डिब्बे, कई यात्री हुए गंभीर रूप से घायल... खुशखबरी, भारत-कनाडा के रिश्तों को लेकर हुई सहमति, कनाडा जाने वालों को होगा बड़ा फायदा, बार-बार Fastag रिचार्ज का झंझट हुआ खत्म, टोल टैक्स से मिलेगी आम जनता को बड़ी राहत, कपूरथला, गुरुद्वारा साहिब में चली गोलियां, 3 निहंग सिंह सहित 4 लोग हुए घायल, जालंधर, नाबालिग लड़की से किया प्रॉपटी डीलर ने दुष्कर्म, हुआ फरार, कपूरथला, 20 जून को नशा विरोधी साइक्लोथॉन, तीन जिलों के साइकिल क्लब लेंगे हिस्सा, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने समर कैंप में रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया, एच.एम.वी. की बी.कॉम (आनर्स) सेमेस्टर 3 की छात्रा ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन,
Translate

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित फैशन शो ’सुकृति ‘25’, क्रिएटिव फैशन स्पेक्टेकल का केएमवी में हुआ भव्य आयोजन,

grand-celebration-of-the-internationally-renowned-and-vibrant-fashion-show-sukriti-2025-the-creative-fashion-spectacle-at-kmv-college-jalandhar

केएमवी के डिज़ाइनर्स और मॉडल्स ने रैंप पर अपनी प्रतिभा, कौशल और आत्मविश्वास का किया प्रदर्शन,

PTB News शिक्षा : कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित और भव्य ‘सुकृति ’25 – क्रिएटिव फैशन स्पेक्टेकल’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम संस्थान की गौरवशाली 140 वर्षों की विरासत को समर्पित था, जिसमें केएमवी के छात्राओं द्वारा डिज़ाइन किए गए परिधान और आभूषण प्रस्तुत किए गए। ये शानदार कृतियां छह थीमेटिक राउंड्स में प्रदर्शित की गईं,

.

.

जिनमें शामिल थे- भारत की कहानी: फैशन स्टोरी – विरासत से आधुनिकता तक, राजसी राजस्थान: कहानी फिर से परिभाषित, अविश्वसनीय कलाकारी: ब्लूम एक्स्ट्राऑर्डिनैर, युवा दस्ते का अंदाज़, बोहो बंजारा स्वैग, बनारसी बुनाई: हमारे देश की विरासत को समर्पित विरासत का उत्सव आदि। यह वार्षिक फैशन शो पूरे उत्तर भारत में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। इस वर्ष केएमवी के नवोदित डिज़ाइनर्स को उनकी नवीनता, सौंदर्यबोध और सुंदर परिधानों के लिए अपार सराहना मिली।

grand-celebration-of-the-internationally-renowned-and-vibrant-fashion-show-sukriti-2025-the-creative-fashion-spectacle-at-kmv-college-jalandhar

इन उत्कृष्ट डिज़ाइनों को आत्मविश्वास और निपुणता के साथ छात्राओं ने मॉडल्स के रूप में प्रस्तुत किया। इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे— चंदर मोहन (अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल), डॉ. सुषमा चावला (उपाध्यक्ष, केएमवी प्रबंध समिति), श्रीमती नीरजा चंदर मोहन, डॉ. सतपाल गुप्ता, डॉ. कमल गुप्ता, श्रीमती सुशीला भगत, सुरेश सेठ (सदस्य, केएमवी प्रबंध समिति), श्रीमती वाणी विज,

.

.

दीपक बाली, श्रीमती नीलम माहे (PCS), के.डी. भंडारी, श्रीमती करमजीत चौधरी (पूर्व डीपीआई), मेजर जनरल जी.जी. द्विवेदी, वाई.के. सूद और सुरिंदर सेठ आदि।प्राचार्य प्रो. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘सुकृति ’2025’ केवल फैशन, ग्लैमर और मॉडलिंग का मंच नहीं है, बल्कि यह उन छात्राओं के व्यक्तित्व, प्रतिभा और आत्मविश्वास के विकास का अवसर भी है, जिन्हें केएमवी में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

grand-celebration-of-the-internationally-renowned-and-vibrant-fashion-show-sukriti-2025-the-creative-fashion-spectacle-at-kmv-college-jalandhar

उन्होंने आगे कहा कि केएमवी में दी जा रही शिक्षा कौशल-आधारित और प्रगतिशील है, जिससे छात्र आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सकें।छात्राओं के माता-पिता को बधाई देते हुए उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि उनकी बेटियां फैशन जगत के विभिन्न पहलुओं में निपुणता प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी डिज़ाइनर्स और मॉडल्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शो में प्रदर्शित परिधान छात्राओं की अथक मेहनत का परिणाम हैं।इसके साथ ही,

.

.

उन्होंने पीजी विभाग फैशन डिजाइनिंग, पीजी विभाग कॉस्मेटोलॉजी, पीजी विभाग परफॉर्मिंग आर्ट्स, पीजी विभाग फाइन आर्ट्स, पीजी विभाग अंग्रेज़ी और अन्य सहयोगी विभागों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।12 देशों से शो का लाइव प्रसारण देख रहे शिक्षाविदों और गणमान्य व्यक्तियों ने केएमवी के इस शो की सराहना की और प्राचार्य प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी को बधाई दी।

grand-celebration-of-the-internationally-renowned-and-vibrant-fashion-show-sukriti-2025-the-creative-fashion-spectacle-at-kmv-college-jalandhar

केएमवी के अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय सहयोगी मारिया और डेन्चो ने प्राचार्या को बधाई देते हुए कहा कि केएमवी वास्तव में महिलाओं की रचनात्मकता और प्रतिभा का एक वैश्विक उदाहरण है।इस कार्यक्रम का संचालन श्री पल्लव बोस ने किया। इस भव्य आयोजन को कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने प्रायोजित किया।अंत में, प्राचार्या प्रो. अतीमा शर्मा द्विवेदी 

.

ने सभी योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिनकी वजह से यह आयोजन एक भव्य सफलता बन सका। केएमवी के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शानदार नृत्य प्रदर्शन ने इस कार्यक्रम को और भी मनोरम बना दिया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।इस कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. दीपाली लूथरा (सदस्य, केएमवी प्रबंध समिति) और सुश्री शैलीजा शर्मा (अंतरराष्ट्रीय फैशन सलाहकार) रहे।

Latest News