PTB News

Latest news
जालंधर में मिला मिसाइल का टुकड़ा, सेना के अधिकारियों ने लिया कब्जे में, जांच जारी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला Cyprus Country का सर्वोच्च सम्मान, जालंधर के प्रसिद्ध कारोबारी की बहू ने भेजा परिवार को I love You का Message और फिर....? जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का बड़ा एक्शन, थाना-3 के SHO को किया लाइन हाजिर, जाने पूरा मामला, केदारनाथ के पास हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, CM ने जताया दुःख, पलक्षी ने NEET (UG), 2025 में 4392 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर इनोसेंट हार्ट्स का नाम किया रोशन, इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी.एड. एडमिशन गाइडेंस के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई, एच.एम.वी. में डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत समर स्कूल का समापन, Coronavirus को लेकर आई राहत भरी खबर, एक्टिव केसों की संख्या में हुई गिरावट, NEET UG Result 2025 के नतीजे हुए घोषित, महेश कुमार ने 686 अंकों के साथ किया टॉप,
Translate

हिमाचल प्रदेश जाने वालों के लिए बड़ी ख़बर, भारी बारिश से राज्य की 77 से ज्यादा सड़कें और 236 बिजली ट्रांसफार्मर हुए ठप, ऑरेंज अलर्ट जारी,

himachal-weather-many-roads-and-power-transformers-stalled-due-to-heavy-rain

.

PTB Big न्यूज़ शिमला : हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात बादल झमाझम बरसे। भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 77 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। सबसे अधिक सड़कें मंडी जिले में बंद हैं। वहीं राज्य में 236 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। इसके अतिरिक्त 19 जल आपूर्ति योजनाएं भी ठप चल रही हैं। उधर, मनाली-लेह सड़क पर जिंगजिंग बार से तकरीबन 7 किमी आगे गुरुवार

.

.

देर रात करीब 12:00 बजे पहाड़ी से ग्लेशियर के लगातार पिघलने से सड़क अचानक बाढ़ से बंद हो गई। इसमें लेह से मनाली की तरफ आ रहे दो ट्रक और एक बाइक मलबे में फंस गए। सीमा सड़क संगठन के जवानों ने बाइकर को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। वहीं सीमा सड़क संगठन की मशीन रात में भी काम में जुटी रही। सीमा सड़क संगठन ( 70) के ओसी मेजर रवि शंकर ने बताया कि सुबह 10:00 बजे सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। 

.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार दौरान मानसून की गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 8 जुलाई से वर्षा की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। इस अवधि के दौरान औसत न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।

.

.

आज भी प्रदेश के कई भागों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। राज्य में 11 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। गुरुवार रात को पालमपुर में 128.0, कटौला 110.2, बैजनाथ 95.0, जोगिंद्रनगर 64.0, मंडी 40.4, कोठी 36.0, कुफरी 33.2, शिलारू 32.5, कोटखाई 32.3, धर्मशाला 26.2, मनाली 22.0 व खदराला में 21.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने के कारण कांगड़ा जिले के नगरी चाचियां में लोगों ने सड़क पर पेड़ रखकर रास्ता बंद किया।

.

.

Latest News