PTB News

Latest news
पंजाब के बाबा का बड़ा कारनामा, अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR, 10+2 ਦੀ ਮੈਰਿਟ ਹੋਲਡਰ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਨੇ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਬੀ.ਐਸ.ਸੀ. ਮੈਡੀਕਲ ਦੀ ਚੋਣ ਕੀਤੀ, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सभी स्कूल शाखाओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, एम.वॉक (कास्मेटालिजी एंड वेलनैस) सेमेस्टर एक की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, भारत में बनेंगे फाल्कन 2000 बिजनेस जेट, अनिल अंबानी की हुई फ्रेंच कंपनी के साथ पार्टनरशिप, होगा बड़ा ... जालंधर, एक ओर सरकारी जमीन हुआ कब्जा, जिला प्रशासन व जिला पुलिस को नहीं हुई कानों कान कोई खबर, पंजाब सहित 6 राज्यों में ED की रेड खत्म, दस्तावेज व अन्य सामान किये गए जब्त, 21000 से अधिक रिकॉर्ड संख्या में 'सी.एम.दी योगशाला' प्रोग्राम में लोग हुए इकठ्ठे, आर्थोनोवा हॉस्पिटल जालंधर में पहुंचेगे जर्मनी के प्रसिद्ध डॉक्टर Alios Franz ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਸੈਸ਼ਨ 2025-26 ਲਈ ਦਾਖਲਾ ਜਾਰੀ,
Translate

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान,

india-england-test-corporate-box-available-for-rs-10-lakh-for-five-days-tickets-are-being-booked-online

.

.

PTB News “Sports” : धर्मशाला : भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) धर्मशाला स्टेडियम के कॉरपोरेट बॉक्स के एक-एक टिकट नहीं बेचेगी। एचपीसीए ने 20 लोगों की क्षमता वाले कॉरपोरेट बॉक्स को एक साथ बेचने का फैसला किया है। इसके लिए एचपीसीए ने पांच दिन की 10 लाख फीस तय की है। पहले कॉरपोरेट बॉक्स के एक-एक टिकट बेचे जाते थे।

.

.

लिहाजा, इस बार कॉरपोरेट बॉक्स में बैठकर मैच देखने की चाह रखने वाले क्रिकेट प्रेमियों को मिल जुलकर बॉक्स खरीदना पड़ेगा। यानि की 20 लोगों की क्षमता वाले कॉरपोरेट बॉक्स के एक व्यक्ति को पांच दिन के 50 हजार रुपये चुकाने होंगे। विश्वकप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में कॉरपोरेट बॉक्स के एक टिकट के दाम 30 हजार रुपये थे। स्टेडियम में कुल 10 कॉरपोरेट बॉक्स उपलब्ध हैं।

.

.

इनमें से तीन से चार बॉक्स बीसीसीआई, एचपीसीए और मेहमानों के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। बाकी बचे छह कॉरपोरेट बॉक्स 10-10 लाख रुपये में बेचे जाएंगे। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैच के लिए 1000 रुपये का सबसे सस्ता टिकट है। कॉरपोरेट बॉक्स के टिकट अभी तक ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा 1200, 1500, 2000 और 2500 रुपये के टिकट ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। 

.

.

स्टेडियम के बाहर तीन मार्च के बाद ऑफलाइन टिकट काउंटर भी लगाया जाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि एक-एक टिकट बेचने के बजाय पूरा कॉरपोरेट बॉक्स एक साथ बेचा जाएगा। टेस्ट के पांचों दिन के लिए एक कॉरपोरेट बॉक्स बुक करने के लिए 10 लाख रुपये फीस तय की गई। एक कॉरपोरेट बॉक्स में 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। स्टेडियम में तीन से चार कॉरपोरेट बॉक्स एचपीसीए और बीसीसीआई के मेहमानों के लिए रिजर्व रखे गए हैं।

.

.

Latest News