PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

IPS पूरन सुसाइड केस मामले में DGP शत्रुजीत कपूर सहित 14 अधिकारियों पर दर्ज हुई FIR,

major-action-taken-in-ips-puran-suicide-case-fir-filed-against-14-officers-including-dgp-ips-shatrughan-kapoor

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के दो दिन बाद बड़ा कदम उठाते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने वीरवार रात करीब 10:40 बजे हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत 14 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) तथा एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं 3(5) और 3(1)(आर) के तहत दर्ज किया गया है।

.

पीड़ित परिवार और आईएएस लॉबी लगातार एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार के समर्थन में कई अधिकारी भी आगे आए थे। वीरवार को कुछ अधिकारी उनके घर भी पहुंचे। परिवार ने साफ कहा था कि जब तक सभी आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी, तब तक वे पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। पहले यह कहा जा रहा था कि पूरन कुमार की एक बेटी अमेरिका से लौट रही है,

.

major action taken in ips puran suicide case fir filed against 14 officers including dgp ips shatrughan kapoor

.

.

इसलिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया रोकी गई थी। वह वीरवार को चंडीगढ़ पहुंच भी गई, लेकिन तब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी, जिस कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस मामले में एडवोकेट जनरल से राय ली और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर से भी मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

.

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को आईपीएस वाई. पूरन कुमार ने सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने आठ पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें मौजूदा डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत कई वरिष्ठ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के नाम लिखे थे। इनमें दो पूर्व डीजीपी भी शामिल थे।

.

major action taken in ips puran suicide case fir filed against 14 officers including dgp ips shatrughan kapoor

पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने बुधवार को जापान से लौटने के बाद सुसाइड नोट में नामजद अधिकारियों के खिलाफ सेक्टर-11 थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई थी। पूरन कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उन्हें कई वर्षों से जातीय भेदभाव का सामना करना पड़ रहा था और जब भी उन्होंने इसका विरोध किया, उन्हें प्रताड़ित किया गया।

.

एफआईआर में शामिल अधिकारी :–

1. शत्रुजीत कपूर – डीजीपी हरियाणा
2. अमिताभ ढिल्लों – एडीजीपी
3. संजय कुमार – एडीजीपी (1997 बैच)
4. पंकज नैन – आईजीपी (2007 बैच)
5. कला रामचंद्रन – आईपीएस (1994 बैच)
6. संदीप खिरवार – आईपीएस (1995 बैच)
7. सिबाश कविराज – आईपीएस (1999 बैच)

major action taken in ips puran suicide case fir filed against 14 officers including dgp ips shatrughan kapoor

.

8. मनोज यादव – पूर्व डीजीपी (1988 बैच)
9. पी.के. अग्रवाल – पूर्व डीजीपी (1988 बैच)
10. टी.वी.एस.एन. प्रसाद – आईएएस (1988 बैच)
11. नरेंद्र बिजारणिया – एसपी रोहतक
12. राजीव अरोड़ा – पूर्व एसीएस
13. कुलविंदर सिंह – आईजी, मधुवन
14. माटा रवि किरण – एडीजीपी, करनाल रेंज

Latest News