PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

जालंधर, युवक को कनाडा भेजने के नाम पर Travel Agent ने ठगे लाखों रुपए, ऑफर लैटर से लेकर टिकटें तक निकली फर्जी, FIR दर्ज,

travel-agencies-baaz-enterprises-sector-64-phase-10-mohali-duped-chandra-mohan-resident-of-bansa-wala-bazaar-jalandhar-of-lakhs-of-rupees-in-the-name-of-sending-him-to-canada

PTB Big न्यूज़ मोहाली / जालंधर : पंजाब में ट्रैवल एजेंटों द्वारा लोगों को ठगने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके बावजूद भी पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से लेकर जिला पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है, जिसका नतीजा यह है कि Fake Travel Agent और चुनिंदा पंजाब सरकार से मजूर शुदा Travel Agent लगातार लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला मोहाली के सैक्टर 64, फेज 10 से सामने आया है।

.

जहां की एक Travel Agencies बाज इंटरप्राइजिज के मालिक कमलजीत सिंह पर जिला जालंधर के एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए ठगने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित पक्ष ने इस संबंधी जालंधर पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार पीड़ित पक्ष को पुलिस ने करवाई का भरोसा दिया है वहीं पीड़ित पक्ष ने उसके मेहनत के पैसे वापिस दिलाने की पुलिस कमिश्नर से मांग की है।

.

Travel agencies Baaz Enterprises Sector 64 Phase 10 Mohali duped Chandra Mohan resident of Bansa Wala Bazaar Jalandhar of lakhs of rupees in the name of sending him to Canada

.

हालांकि मामला एंटी फ्रॉड की पुलिस को मार्क कर दिया गया है। वहीं इस संबंधी पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार बैंड बाजे का काम करने वाले चंद्र मोहन निवासी बांसा वाला बाजार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें पता लगा था कि बाज इंटरप्राइजिज स्टडी लोन करवा कर बच्चों को कैनेडा भेज देते है, जिसके बाद वह अक्तूबर 2023 को मोहाली स्थित बाज इंटरप्राइजिज के दफ्तर पहुंचा।

.

Travel agencies Baaz Enterprises Sector 64 Phase 10 Mohali duped Chandra Mohan resident of Bansa Wala Bazaar Jalandhar of lakhs of rupees in the name of sending him to Canada

वहां बैठे स्टाफ ने उन्हें भरोसा दिया कि उनका लोन करवाने के लिए 15 हजार रुपए का खर्चा आएगा जबकि पूरा केस 16 लाख में होगा। चंद्र मोहन ने अपने बेटे के दस्तावेज और पासपोर्ट स्टाफ को दे दिए और स्टाफ के कहने पर 15 हजार रुपए उनके खाते में डाल दिए गए। कुछ दिन के बाद एजैंट कमलजीत सिंह ने उन्हें ऑफर लेटर दिखाया और कहा कि उनका काम हो गया है और उनसे डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई। दिसंबर 2023 में चंद्र मोहन ने 50 हजार रुपए और

.

.

फिर एक लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा बाज इंटरप्राइजिज के स्टाफ के कहने पर उन्होंने बेटे चिराजू का मैडीकल करवाने के लिए भी 5 हजार रुपए खर्च किए जिसके बाद उन्हें एल.ओ.ए. स्लिप दी गई। चंद्र मोहन ने बताया कि एजैंट ने एबैंसी फीस के नाम पर भी उनसे 16 हजार रुपए ले लिए गए व बाद में 7 हजार रुपए बायोमैट्रिक के भी दिए। अब यह पीड़ित पक्ष अपने पैसे लेने के लिए दर-दर की ठोकरें कहा रहा है।

.

फ़िलहाल इस संबंधी जब बाज इंटरप्राइजिज के मालिक व स्टाफ से इस पुरे मामले के संबंध में पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया अगर वह अपना पक्ष रखना कहते हैं तो वह हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। हमारी और से बाज इंटरप्राइजिज के मालिक का पक्ष भी बेबाक प्रकाशित किया जायेगा। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में पीड़ित पक्ष को जांच के बाद इंसाफ दिलाने की बात कह रही है।

.

Latest News