PTB News

Latest news
35 साल की नौकरी के बाद रिटायर हुए हिमाचल के DGP संजय कुंडू, नए पुलिस मुखिया पर मुख्यमंत्री सुक्खू ले... बड़ी ख़बर: आम आदमीं पार्टी और कांग्रेस पार्टी से जुड़े 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने पूरा मा... पंजाब कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, विधायक ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में हो सकते हैं शामिल, सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, दुःखद ख़बर : अकाली दल के सीनियर नेता की कार का भयानक एक्सीडेंट, ड्राइवर की हुई मौत, नेता की हालत गंभी... के.एम.वी. द्वारा सात दिवसीय नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स आयोजित, आईवी वर्ल्ड स्कूल में 'टैलेंट फिएस्टा' का आयोजन, एच.एम.वी. में प्रति आभार-2024 का आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਐਮ.ਏ. (ਭੂਗੋਲ) ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਵਿੱਚ ਪਹਿਲੀਆਂ ਚਾਰੇ ਪੁਜੀਸ਼ਨਾ... PSEB ने जारी किया 8वीं और 12वीं का Result, यह विद्यार्थी बने टॉपर,
Translate

पंजाब, पुलिस और गैंगस्टरों में फायरिंग, 4 गैंगस्टर्स किये गिरफ्तार,

mansa-chemist-shop-firing-case-police-action-against-gangster-encounter-cross-firing-arrest-punjab

.

PTB Big न्यूज़ मानसा : पंजाब के मानसा में एनकाउंटर के दौरान पंजाब पुलिस की टीम ने 4 गैंगस्टरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ये एक्शन मानसा पुलिस ने दो मेडिकल स्टोर्स पर हुए हमलों के बाद एक इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर लिया। घटना में दो गैंगस्टर गंभीर घायल हो गए हैं, जबकि उनके दो अन्य साथियों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। अनुमान है कि इन आरोपियों ने ही मानसा में कैमिस्ट स्टोर्स पर फायरिंग की थी।

.

.

मानसा एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने इस संबंधी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि देर रात इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन चलाया गया था। इस ऑपरेशन को डीएसपी सबडिवीजन और डीएसपी डिटेक्टिव ने लीड किया। इनपुट्स व टेक्निकल ग्राउंड्स पर मिली जानकारी के पुख्ता होने के बाद मानसा CIA स्टाफ की टीमों ने गांव ख्याल में चार आरोपियों को घेर लिया। पुलिस उन सभी आरोपियों को सरेंडर करने का दबाव बना रही थी,

.

mansa-chemist-shop-firing-case-police-action-against-gangster-encounter-cross-firing-arrest-punjab

.

इसी दौरान आरोपियों की तरफ से पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने कवर ड्राइव लेते हुए आरोपियों पर जवाबी फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ने में सफल हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर दानी के हाथों में गोलियां लगी हैं। जबकि, उसके दूसरे साथी गुरजिंदर सिंह के घुटनों में चोट लगी है। ये दोनों आरोपियों ने कल मोटरसाइकिल पर सवार होकर मानसा में घटनाओं को अंजाम दिया था।

.

.

इनके दो साथी भी वहां मौजूद थे। जो भागने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों डैनी व गुरविंदर सिंह को i10 गाड़ी के साथ पकड़ लिया है। पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपियों से हथियार भी बरामद किए हैं। एक गैंगस्टर से पिस्टल व दूसरे से .12 बोर बंदूक बरामद की गई है। पुलिस ने हथियारों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। वहीं आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। आरोपियों के खिलाफ मानसा व आसपास के पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं।

.

.

.

Latest News