PTB News

Latest news
इस देश में लगा भारतीय मसालों की ब्रिकी पर प्रतिबंध, जानें पूरा मामला, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, राघव चड्ढा विदेश से लौटते ही पहुंचे CM अरविन्द केजरीवाल आवास, राजनीतिक हलचल हुई तेज, बिना लाइसेंस के चला रही इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 को किया गिरफ्तार, हरियाणा : चलती बस में लगी आग, 10 श्रद्धालु जले जिंदा, 25 से ज्यादा झुलसे; डीसी ने हादसे संबंधी क्या ... आखिर क्यों मारा सक्श ने कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान चांटा, समर्थकों ने की सक्श की पिटाई, Video ... अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED को बड़ा झटका, जाने मामला, स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा ऐक्शन, कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन लगवाने वालों को बड़ा झटका, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था पह... जालंधर : प्रसिद्ध सूफी गायक ज्योति नूरां के पिता गुलशन मीर की बिगड़ी तबीयत, करवाया गया अस्पताल में भ...
Translate

एंटीलिया के बाहर मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत, ATS करेगी जांच,

mumbai mukesh ambani house antilia suspicious scorpio car owner mansukh hiren death police crime Punjab Mumbai

mumbai mukesh ambani house antilia suspicious scorpio car owner mansukh hiren death police crime Punjab Mumbai

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big न्यूज़ मुंबई : मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आलीशान बहुमंजिला घर एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो कार के मालिक हिरेन मनसुख मृत अवस्था में पाए गए हैं / उनकी लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गई / बताया जा रहा है कि उन्होंने कथित रूप से कलावा क्रीक में कूदकर आत्महत्या की है, जबकि परिवार ने उनकी हत्या का आरोप लगाया है / उधर, महाराष्ट्र सरकार ने मनसुख की मौत के मामले की जांच एटीएस से कराने का ऐलान किया है /

.

सूचना मिलने पर नौपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है / पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या जैसा ही लग रहा है / अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है आखिर हिरेन ने खुदकुशी क्यों की? हिरेन मनसुख वही शख्स थे, जिनकी स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास जिलेटिन ले जाने के लिए किया गया था / उसी कार से धमकी भरा पत्र और कुछ वाहनों की नंबर प्लेट भी मिली थी /

.

मनसुख हिरेन ठाणे के रहने वाले थे / ठाणे में ही उनका ऑटोमोबाइल पार्ट्स का बिजनेस था / शुक्रवार को ठाणे क्रीक में संदिग्ध अवस्था में मनसुख की लाश मिलने के बाद उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि मनसुख हिरेन को मारकर पानी में डुबाया गया है / परिवार का कहना है कि मनसुख गुरुवार से गायब थे / परिवार के लोग आज ठाणे में मनसुख के गायब होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे / अभी शिकायत दर्ज ही हो रही थी, तब तक खबर आई कि ठाणे की खाड़ी में एक शव मिला है / पानी में होने की वजह से शव फूल गया था /

.

मनसुख की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा रहे परिवार को वहां ले जाया गया, जहां पर बॉडी मिली थी / परिवार ने पहचान करके बताया कि ये शव मनसुख का ही है, फिलहाल कहा जा रहा है कि मनसुख ने कथित तौर पर कलावा क्रीक में कूदकर आत्महत्या की है / जबकि मनसुख के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मनसुख हिरेन को मार कर डुबाया गया है / परिवार का आरोप है कि इसके पीछे बड़ी साजिश है / परिवार का कहना है कि मनसुख की लास्ट मोबाइल लोकेशन विरार दिखा रही है, जबकि उनका शव दूसरी जगह मिला है / दोनों लोकेशन में काफी अंतर है /

.

आपको बता दें कि अंबानी के घर के करीब मनसुख की चोरी हुई कार मिली थी, जिसमें से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थीं / जिनका इस्तेमाल विस्फोट के लिए किया जाता है / धमकीभरी चिट्ठी मिली थी / चिट्ठी में कहा गया था कि ये सिर्फ ट्रेलर है / नीता भाभी, मुकेश भैया.. ये तो सिर्फ एक झलक है / अगली बार ये सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है / इसके बाद जांच अधिकारियों ने खुलासा किया था कि उस दिन रात 1 बजे के करीब स्कॉर्पियो कार वहां खड़ी की गई थी / वहां दो वाहन देखे गए थे, जिनमें स्कॉर्पियो कार के अलावा एक इनोवा भी थी / स्कॉर्पियो कार का ड्राइवर उसे वहां छोड़कर चला गया था / संदिग्ध कार की सूचना अंबानी के घर की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को दी थी /

.

इस घटना के बाद से ही मुकेश अंबानी और उनके घर की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया था / इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है / इस मामले में एक कथित संगठन ने दावा भी किया था, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि इस वारदात के पीछे किसी संगठन का हाथ है या नहीं, लेकिन पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लिया है /

.

मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भाराम्बे वहां से निकल गए / उन दोनों ने हिरेन मनसुख की मौत के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया / उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हिरेन मनसुख ने आत्महत्या की है, इस बात की पुष्टि हो गई है, बाकि जानकारी हम बाद में अपडेट करेंगे /

.

इस मामले में ये भी पता चला है कि हिरेन के परिवार ने आज ही गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी / वहीं मनसुख हिरेन का शव ठाणे के नाले से बरामद किया गया / पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है / उधर, आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमें अभी पता चला है / इसकी जानकारी लेकर बताते हैं / यह बहुत बड़ी घटना है / इसकी पुलिस जांच चल रही है / कुछ जानकारी लेने दीजिए अभी हम भी हाउस में थे / आदित्य से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या वह इस मामले की जांच एनआईए को देंगे? उनका कहना था कि गृहमंत्री का इस पर बोलना उचित होगा /

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

mumbai mukesh ambani house antilia suspicious scorpio car owner mansukh hiren death police crime Punjab Mumbai

Latest News